15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

कुलदीप को मौका, सिराज बाहर, 7 बॉलिंग ऑप्शन के साथ उतरी टीम इंडिया

Must read


हाइलाइट्स

सिराज बाहर, कुलदीप यादव को मिला मौका भारत ने प्लेइंग इलेवन में किया एक बदलाव

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मैच में भारतीय टीम ने रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया है. कुलदीप को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. इस विश्व कप में कुलदीप पहली बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं. विंडीज की पिचें स्पिनर्स की मुफीद होती हैं. ऐसे में टीम इंडिया ने अमेरिका से विंडीज पहुंचते ही प्लेइंग इलेवन में एक पेसर को बाहर कर एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतरने का फैसला लिया है.

बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में भारत वर्सेस अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव है. करीम जनत की जगह हजरतुल्लाह जजई को मौका मिला है. टॉस के समय रोहित ने कहा, ‘ हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. ट्रैक अच्छा लग रहा है. पिच पर घास नहीं है, मुझे लगता है कि यह धीमी हो जाएगी. यह न्यूयॉर्क से बेहतर है. हमें जल्दी से परिस्थितियों के अनुकूल ढलना होगा. हम यहां कुछ दिनों से हैं, हमने बहुत क्रिकेट खेला है.’ भारतीय टीम के पास 7 बॉलिंग ऑप्शन है. उसके पास 4 तेज गेंदबाजी जबकि 3 स्पिन गेंदबाजी का ऑप्शन है. अर्शदीप सिंह, बुमराह, हार्दिक पंड्या, और शिवम दुबे तेज गेंदबाजी में उतरेंगे वहीं स्पिन की जिम्मेदारी अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कंधों पर है.

IND Probable XI vs AFG: कुलदीप की होगी वापसी, मोहम्मद सिराज होंगे बाहर? इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकता है भारत

टी20 के एक मैच में जड़े 18 छक्के… रेस्टोरेंट में करता है काम, विस्फोटक बैटर है रोहित शर्मा का ‘जबरा फैन’

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नैब, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

Tags: Icc T20 world cup, IND vs AFG, Rohit sharma, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article