नई दिल्ली. दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. लेकिन, लगातार बारिश रिकॉर्ड बनाने की जा रहा है. आधा महीना गुजरा नहीं है और लगभग 233.1 मिलीमीटर तक बारिश हो चुकी है यानी कि लगभग पूरे महीने का कोटा पूरा होने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी कि बुधवार को भी दिल्ली में बारिश की होगी. यह दौर 19 अगस्त जारी रहेगा. बारिश हालात ऐसे हो गए हैं कि दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, मानसून का टर्फ उत्तर भारत में खासकर दिल्ली के आसपास बना हुआ है. इसके वजह से उत्तरी भारत खासकर पहाड़ी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. इन इलाकों में हालात बहुत खराब है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिती बनी हुई है. कई जगहों पर भूस्खलन होने की खबर आ रही है. वहीं, मैदानी भागों बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बंगाल में ठीक-ठाक बारिश देखने को मिली है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/myTEkJWF9V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2024