4.7 C
Munich
Tuesday, February 25, 2025

कौन है वो बल्लेबाज… जिसने चैंपियंस ट्रॉफी में फखर जमां को किया रिप्लेस

Must read


Last Updated:

फखर जमां चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर इमाम उल हक को पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया है.इमाम को 72 वनडे खेलने का अनुभव है. वह 12 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं. पाकिस्तान का अग…और पढ़ें

इमाम उल हक को फखर जमां की जगह पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है.

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने चोटिल ओपनर फखर जमां के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. फखर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय फखर चोटिल हो गए. पाकिस्तान ने उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया है. पाकिस्तान की टीम गुरुवार को फखर जमां के बिना ही दुबई के लिए रवाना हुई. पाकिस्तान को दूसरे मैच में भारत से भिड़ना है. यह मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच करो मरो की तरह है. उसे सेमीफाइनल में अपनी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए भारत के खिलाफ हर हाल में मैच जीतना होगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी की तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने के बाद अपनी टीम में बदलाव किया. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा. आईसीसी ने कहा कि फखर जमां चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह 29 वर्षीय इमाम उल हक को पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने अभी तक 72 वनडे खेले हैं.’

IND vs BAN LIVE Score Champions Trophy: जाकेर-ह्रदोय ने गाड़ा खूंटा, भारतीय गेंदबाज विकेट को तरसे

‘मैं घर में रहकर अपने साथियों की हौसलाफजाई करूंगा’
फखर जमां ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘दुर्भाग्य से मैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया हूं. लेकिन अल्लाह सबसे बड़ा रणनीतिकार होता है. मैं मौके के लिए आभारी हूं. मैं घर में रहकर अपने साथियों की हौसलाफजाई करूंगा.’ न्यूजीलैंड की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय इस 34 वर्षीय खिलाड़ी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और वह पारी के अधिकांश समय मैदान से बाहर रहे. पाकिस्तान की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो जमां पारी की शुरुआत करने के लिए नहीं आए. उनकी जगह सौद शकील को सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभानी पड़ी.

इमाम उल हक वनडे में 3 शतक जड़ चुके हैं
फखर जमां चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 41 गेंद पर 24 रन बनाए. पाकिस्तान यह मैच 60 रन से हार गया था. इस सलामी बल्लेबाज ने आखिरी बार भारत में 2023 विश्व कप में खेलने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी की थी. वह लंबे समय तक घुटने की चोट से भी जूझते रहे हैं. 29 साल के इमाम उल हक 24 टेस्ट, 72 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वह वनडे में तीन और टेस्ट में 9 शतक जड़ चुके हैं.

homecricket

कौन है वो बल्लेबाज… जिसने चैंपियंस ट्रॉफी में फखर जमां को किया रिप्लेस



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article