2.7 C
Munich
Wednesday, December 25, 2024

ब्राजील के इस खौफनाक झरने को देख छूटे लोगों के पसीने, वीडियो देख लोग बोले- मौत से डर नहीं लगता क्या

Must read



Iguazu falls viral video: दुनियाभर में कुदरत के एक से बढ़कर एक खूबसूरत से लेकर खौफनाक तक नजारे देखने को मिलते रहते हैं. इस कड़ी में स्विट्जरलैंड को जहां स्वर्ग कहा जाता है, तो वहीं कश्मीर की बर्फीली घाटी किसी जन्नत से कम नहीं है. वहीं, ऐसा ही प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा देश और दुनिया के झरनों में भी छिपा है. दुनियाभर में कई झरने और उनके बीच खौफनाक वॉकवे हैं, जो सांसें थमा देते हैं. अब सोशल मीडिया पर ब्राजील का इगाज़ु वॉटरफॉल्स फॉल्स (Cataratas do iguacu Falls in Brazil) के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. बता दें कि, ब्राजील का इगाज़ु फॉल्स हाल ही में पर्यटकों के लिए खुला है. अब सोशल मीडिया पर वायरल ब्राजील के इगाज़ु फॉल्स के वीडियो लोगों की धड़कने तेज कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

कुदरत का खौफनाक नजारा  (Cataratas do iguacu waterfalls Brazil)

ब्राजील का इगाज़ु फॉल्स दुनिया के सबसे डरावने झरनों में से एक है. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे बाढ़ की तरह बह रहने पानी के बीच वॉकवे पर लोग कुदरत के इस खौफनाक नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं. आप देखेंगे कि झरनों के तेज बहाव के बीच कैसे यह वॉकवे खड़ा है और उस पर पर्यटकों की भीड़ इसकी खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद किसी को भी यह किसी हॉलीवुड फिल्म के सीन जैसा लगेगा और महसूस होगा कि जैसे कि कोई बाढ़ में फंस गया है.

ब्राजील का इगाज़ु फॉल्स अर्जेंटिना के बॉर्डर पर बना है, यहां 80 मीटर ऊंचा डेविल थ्रॉट भी है. यह ब्राजील के पराना राज्य से सटा हुआ है और यह दुनिया के सबसे बड़े वॉटरफॉल्स में से एक है. यह 2.7 किलोमीटर तक फैले इस झरने के साथ-साथ सैंकड़ों झरने हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो पर लोग क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. आइए पढ़ें.

देखने वालों के छूटे पसीने (Cataratas do iguacu waterfalls Video)

इन वायरल वीडियो को देखकर अब यूजर्स के पसीने छूट रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘मैं तो कभी ना जाऊं यहां’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘लोग इस ब्रिज पर कितना ट्रस्ट कर रहे हैं’. तीसरे ने लिखा है, ‘यह लोग अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं’. चौथा यूजर लिखता है, ‘झरने पर ये लोग हैं और डर मुझे लग रहा है’. पांचवें यूजर ने लिखा है, ‘कुछ फोटो और वीडियो के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं’. वहीं एक और लिखता है, ‘मौत से डर नहीं लगता क्या? अब लोग इस झरने पर ऐसे ही डरे-डरे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

ये भी देखें:- ऑफिस में कर्मचारी को मिला अजीबोगरीब सीक्रेट सैंटा गिफ्ट





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article