Last Updated:
ICC WTC Final 2025 prize Money: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के प्रत्येक खिलाड़ी करोड़पति बन गए हैं. पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतकर इतिहास रचने वाली टीम साउथ अफ्रीका को इनामी…और पढ़ें
साउथ अफ्रीका ने जीता डब्ल्यूटीसी खिताब, पैसों की हुई बरसात.
हाइलाइट्स
- साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन डब्ल्यूटीसी फाइनल जीता
- खिताब नहीं बचा सका ऑस्ट्रेलिया
- साउथ अफ्रीका पहली बार बना चैंपियन
ICC WTC Final 2025 prize Money: दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है. डब्ल्यूटीसी फाइनल को जीतने वाली साउथ अफ्रीका तीसरी टीम बन गई है. साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया है. साउथ अफ्रीका ने एक रोमांचक फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. 282 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 83.4 ओवर में हासिल कर लिया. एडेन मार्करम ने शतकीय पारी खेली जबकि कप्तान टेंबा बावुमा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत की नींव रखी. पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने पर साउथ अफ्रीका को प्राइज मनी के तौर पर करोड़ों रुपये मिले हैं. हारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भी करोड़पति बन गई है.
टी20 विश्व कप जीतने पर भारत को मिला था 20.4 करोड़
पिछली बार जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था.तब उसे चैंपियन बनने पर लगभग 20.4 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले थे. यानी डब्ल्यूटीसी चैंपियन को टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम से कहीं ज्यादा इनामी राशि मिल रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जब 3 जून को आईपीएल का खिताब जीता तो उसे 20 करोड़ की प्राइज मनी मिली.


करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें