9.6 C
Munich
Friday, October 4, 2024

बांग्लादेश ने जीता महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच, यूरोपियन टीम को चखाया हार का स्वाद

Must read


नई दिल्ली. महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत बांग्लादेश की जीत से हुई है. बांग्लादेश ने गुरुवार को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड को 16 रन से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए मैच में 7 विकेट पर 119 रन बनाए. स्कॉटलैंड की टीम जवाब में 7 विकेट पर 103 रन ही बना सकी. यह बांग्लादेश महिला टीम की टी20 वर्ल्ड कप में एक दशक में पहली जीत है.

नौवां आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप यूएई में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट का आगाज बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड मैच से हुआ. बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. शोभना मोस्त्री और साथी रानी को छोड़ दें तो बांग्लादेश की ज्यादातर बैटर बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं.
शोभना मोस्त्री ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 36 रन बनाए. ओपनर साथी रानी ने 29 रन का योगदान दिया. कप्तान निगार सुल्ताना ने 18 रन की पारी खेली.

120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटिश टीम के लिए ओपनर सराह ब्राइस ने एक छोर पर डटकर बैटिंग की. सराह ब्राइस ने 52 गेंद पर 49 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहीं. लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे. सराह के बाद टीम की दूसरी टॉप स्कोरर कैथरीन ब्राइस (11) और एलिस लिस्टर (11) रहीं. बाकी बैटर दोहरी रनसंख्या भी नहीं छू सकीं.

भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज शुक्रवार, 4 अक्टूबर को करेगी. भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से है. दो दिन बाद भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों का मुकाबला होगा. भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले खिताब की तलाश में उतरी है. भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2020 में आया था, लेकिन तब उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.

FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 18:41 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article