-2.7 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

कौन है वर्ल्ड रिकॉर्डधारी त्रिशा का आइडल? किससे लेती हैं प्ररेणा

Must read


Last Updated:

Women’s U-19 T20 World Cup: अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में शतक जड़कर इतिहास बनाने वाली भारत की ओपनर गोंगाडी त्रिशा ने मिताली राज को अपना आइडल बताया. स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलने वाली त्रिशा ने इस…और पढ़ें

त्रिशा ने मिताली राज को बताया अपना आदर्श.

नई दिल्ली. गोंगाडी त्रिशा इनदिनों सुर्खियों में हैं . त्रिशा ने आईसीसी महिला अंडर 19 विश्व कप 2025 में स्क्वॉटलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़कर इतिहास कायम किया. टूर्नामेंट के इतिहास में शतक जड़ने वाली वह पहली खिलाड़ी बन गई हैं. बेजोड़ पारी खेलने वाली त्रिशा का कहना है कि उनकी आदर्श टीम इंडिया की पूर्व कपातन मिताली राज हैं. उन्हीं से वह प्रेरणा लेती हैं. 19 साल की त्रिशा ने शतक का श्रेय मिताली राज को दिया है. हालांकि उन्होंने अपनी सेंचुरी को अपने माता पिता को डेडिकेट किया है. त्रिशा को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का बड़ा रोल रहा है. भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने में त्रिशा का रोल अहम रहा है .

गोंगाडी त्रिशा (Gongadi Trisha) ने मंगलवार को महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप में स्क्वॉटलैंड के खिलाफ मैच में महज 53 गेंद में नाबाद 110 रन बनाए. जिसकी बदौलत भारत ने स्कॉटलैंड पर 150 रन की शानदार जीत दर्ज की. भारत ने सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड को सिर्फ 58 रन पर आउट करने से पहले एक विकेट पर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया. हैदराबाद की ओर से खेलने वाली त्रिशा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘मैं मिताली दी को देखकर बड़ी हुई हूं.और वह जिस तरह से पारी आगे बढ़ाती है, मुझे वो बहुत पसंद है. मैं हमेशा से ऐसा ही करना चाहती थी. वह हमेशा से मेरी आदर्श रही हैं.’

विराट कोहली का रणजी मैच कितने बजे खेला जाएगा… कौन सा टीवी चैनल दिखाएगा लाइव, यहां फ्री में उठा सकते हैं मजा





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article