7.3 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

T20 World Cup 2024 के आयोजन पर उठे सवाल, 2 सीनियर अधिकारियों का इस्‍तीफा

Must read


नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के आयोजन को लेकर टूर्नामेंट के दौरान ही कई लोगों ने सवाल उठाए थे. अब इसके आयोजन को लेकर आईसीसी की सालाना बैठक में चर्चा की जानी है. श्रीलंका में होने वाले इस बैठक से पहले ही आईसीसी के दो बड़े अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि इसके पीछे की वजह आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन में हुई अव्यवस्था है.

आईसीसी की श्रीलंका में 19 जुलाई से होने वाली सालाना बैठक से पहले ही खलबली मच गई है. इस बैठक से पहले ही हाल ही में खत्म हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के योजना की जिम्मेदारी संभालने वाले दो आईसीसी अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि इवेंट्स हेड क्रिस टेटली और मार्केटिंग एंड कम्‍यूनिकेशन के जनरल मैनेजर क्‍लेयर फुरलॉन्‍ग ने पिछले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्‍ड कप की खराब योजना पर सवाल उठाए जाने के बाद इस्‍तीफा दे दिया है.

News18 के सहयोगी साइट क्रिकेट नेक्‍स्‍ट को मिली खबर के मुताबिक आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर आईसीसी के कई सदस्‍यों ने सवाल उठाए थे. इसमें खास तौर पर अमेरिका में आयोजित मुकाबलों के दौरान बजट से ज्यादा पैसे खर्च किए पर सवाल उठाए गए हैं. एसोसिएट सदस्‍य निदेशक पंकज खिमजी ने तो सभी सदस्‍यों को एक पत्र लिखकर आयोजन के दौरान हुए खर्चे के ऑडिट की मांग कर डाली है.

टी20 विश्व कप के दौरान अमेरिका में कराए गए मैच से आईसीसी को उम्मीद के मुताबिक फैंस का रेस्पोंस नहीं मिली. अमेरिकी में हुए मुकाबलों में वेस्‍टइंडीज में कराए गए टी20 विश्व कप मुकाबलों से ज्यादा पैसा खर्च किया गया. अमेरिकी क्रिकेट के अधिकारी भी आईसीसी विश्व कप में उनकी भागीदारी पर नाराज दिखे, उन्होंने कहा- टू्र्नामेंट के दौरान बिना किसी दूरदर्शिता के ही हर तरफ पैसा खर्च किया जाता रहा. उनके द्वारा एक ही साइट पर एक्टिवेशन पर हजारों डॉलर खर्च कर कर दिए गए. इसके बावजूद दर्शकों को आकर्षित करने में सफलता हासिल नहीं हुई. हमें टूर्नामेंट के दौरान किसी तरह की कोई योजना नहीं नजर आई.

FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 09:44 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article