Last Updated:
PAK vs NZ ICC Champions Trophy Opening Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आज बुधवार से शुरू हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी बुधवार, 19 फरवरी से शुरू हो रही है.
हाइलाइट्स
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी बुधवार, 19 फरवरी से शुरू हो रही है.
- टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा.
- भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगा.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आज बुधवार से शुरू हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टूर्नामेंट के ग्रुप ए में हैं. इसी ग्रुप में भारत और बांग्लादेश भी हैं. टूर्नामेंट का फॉर्मेट ऐसा है कि एक हार-जीत भी सेमीफाइनल का समीकरण बना और बिगाड़ सकती है.
पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. टूर्नामेंट में 8 टीमें हैं. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं. हर टीम अपने ग्रुप में 3 मैच खेलेगी. ऐसा संभव है कि किसी ग्रुप में तीन टीमें दो-दो मैच जीतें और कोई एक हर मैच हार जाए. ऐसा होने पर रनरेट तय करेगा कि टॉप-2 टीमें कौन सी होंगी. अगर किसी टीम को रनरेट या अगर-मगर से बचना है तो उसे ग्रुप के तीनों मैच जीतने होंगे.
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को घर में हराया
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो इनके फैंस अलग-अलग वजह से अपनी टीमों को जीत का दावेदार बता रहे हैं. दोनों टीमें हाल में ट्राई सीरीज में दो बार टकराईं और दोनों बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की. इस कारण कीवी टीम के फैंस के हौसले बुलंद है. पाकिस्तान के फैंस का मानना है कि पिछले मुकाबलों में जो भी हुआ हो, चैंपियंस ट्रॉफी नया टूर्नामेंट हैं और मेजबान होने के नाते उनकी टीम का पलड़ा भारी है.
भारत के सारे मैच दुबई में होंगे
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. यह मैच 20 फरवरी, गुरुवार को दुबई में खेला जाएगा. मेजबानी के हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सारे मैच दुबई में ही खेलेगा. भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान से 23 फरवरी को है. इसके बाद दो मार्च को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें खेलेंगी. चैंपियंस ट्रॉफी के मैचोंका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी.
Delhi,Delhi,Delhi
February 19, 2025, 05:55 IST
चैंपियंस ट्रॉफी: पहले ही मैच से सेमीफाइनल का रास्ता… हारने पर वापसी मुश्किल