22.4 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

AFG v ENG: 4 दिन में टूटा सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड, इब्राहिम ने लिखा चैंपियंस ट्रॉफी का नया इतिहास

Must read


Last Updated:

AFG vs ENG Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बना दिया  है.

इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन बनाए.

हाइलाइट्स

  • अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 325 रन बनाए.
  • इब्राहिम जादरान ने 146 गेंद में 177 रन की पारी खेली.
  • यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड है.

नई दिल्ली. अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बना दिया  है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की पारी खेली. यह इस आईसीसी टूर्नामेंट के 27 साल के इतिहास में पहला मौका है जब किसी बैटर ने 175 रन से बड़ी पारी खेली है. उनकी इस पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 325 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने 4 घंटे में तोड़ा रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के मुकाबलों में रनों का पहाड़ खड़ा हो रहा है. इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी. तब इंग्लैंड ने 351 रन बनाए थे, जो उस वक्त टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था. ऑस्ट्रेलिया ने इस स्कोर को भी छोटा साबित करते हुए 5 विकेट पर 356 रन बनाकर मैच जीत लिया था.

पाकिस्तान में हार के बाद संन्यास का खेल… पीसीबी हुआ सतर्क, बाबर को खरी-खरी सुनाने वाले बैटर से कहा- जरा ठहरो!

Champions Trophy: ताज तो गया ही, अब घर में लुट सकती है पाकिस्तान की लाज, 24 घंटे बेहद अहम

इब्राहिम जादरान ने बदल दिया खेल
इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ. लाहौर में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 325 रन बनाए. अफगानिस्तान ने मैच में एक समय 37 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. तब लग रहा था कि उसका पहले बैटिंग करने का फैसला गलत साबित होगा, लेकिन इब्राहिम जादरान ने पूरा खेल बदल दिया.

बेन डकेट का रिकॉर्ड 4 दिन भी नहीं चला
इब्राहिम जादरान ने 177 रन की पारी खेल ना सिर्फ अपनी टीम को 325 रन तक पहुंचाया, बल्कि इस दौरान बेन डकेट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन बनाए थे, जो चैंपियंस ट्राॅफी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था. इब्राहिम जादरान ने बेन डकेट को पीछे छोड़ते हुए अब यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने मैच में 3 बड़ी साझेदारियां कीं. इब्राहिम ने पहले कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (40) के साथ 103 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला. फिर अजमतुल्लाह ओमरजई (41) के साथ 72 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती से आगे बढ़ाया. इब्राहिम ने इसके बाद मोहम्मद नबी (40) के साथ मिलकर अपनी टीम को 300 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने नबी के साथ 111 रन की साझेदारी की.

homecricket

4 दिन में टूटा सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड, इब्राहिम ने लिखा नया इतिहास



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article