11.6 C
Munich
Tuesday, October 1, 2024

IAS Pooja Khedkar: UPSC में कितनी थी पूजा खेडकर की रैंक? कैसे बन गईं आईएएस अधिकारी?

Must read


IAS Pooja Khedkar: पूजा खेडकर ने वर्ष 2021 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. इस दौरान उन्‍होंने 841वीं रैंक हासिल किया था. इसके बाद उन्‍हें आईएएस का पद आवंटित हो गया था. बाद में उन्‍हें महाराष्ट्र कैडर में नियुक्‍ति दी गई. आरोप है कि इतनी कम रैंक पर आईएएस का पद पाने के लिए पूजा खेडकर ने कई तरफ के फर्जी दस्‍तावेजों का सहारा लिया.

ऐसे बन गईं आईएएस
अब पूजा खेडकर के आईएएस पद को लेकर ही सवाल ही उठने लगे हैं कि यूपीएससी में इतनी कम रैंक और कम नंबर होने के बाद भी उन्‍हें आईएएस का पद कैसे दे दिया गया. कहा जा रहा है कि आईएएस बनने के लिए यह रैंक काफी कम है, लेकिन पूजा ने गलत दस्‍तावेज लगाकर यह पद हासिल कर लिया. पूजा खेडकर ने खुद को ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर बताकर जहां एक ओर आरक्षण का लाभ लिया, वहीं दूसरी ओर उन्‍होंने विकलांगता सर्टिफिकेट लगाकर उस कोटे का भी फायदा लिया. ऐसे में उन पर गलत ओबीसी सर्टिफिकेट और विकलांगता प्रमाण पत्र देने के आरोप लग रहे हैं.

नहीं कराई मेडिकल जांच
पूजा खेडकर ने ‘अंधेपन और मानसिक बीमारी’ का होना बताया था अपने इस दावे की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच में ही शामिल नहीं हुईं. यूपीएससी ने पूजा को अप्रैल 2022 में एम्स नई दिल्‍ली में मेडिकल जांच कराने को कहा था, लेकिन उन्‍होंने कोविड का बहाना बताते हुए इसे स्‍थगित करने की मांग की. जिसके बाद उन्‍हें अगस्‍त 2022 की डेट दी गई थी. मिली जानकारी के अनुसार एम्‍स ने उनकी आंखों की बीमारी के बारे में बेहतर जानकारी के लिए ब्रेन एमआरआई कराने को भी कहा था.

पिता नेता, मां सरपंच, भाई लंदन में, खुद बन गईं IAS, ऐसा है पूजा का परिवार

निजी अस्‍पताल से कराई जांच
पूजा खेडकर ने यूपीएससी को एमआरआई रिपोर्ट तो सौंपी, लेकिन वह एक निजी अस्‍पताल से कराकर दी गई, जिसमें उनकी आंखों में दोष बताकर उनकी विकलांगता की पुष्टि की गई थी. यूपीएससी की ओर से पूजा खेडकर की इस रिपोर्ट को लेकर केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) में उनके चयन को चुनौती दी गई. इस मामले में 23 फरवरी 2023 को कैट ने पूजा खेडकर के खिलाफ फैसला सुनाया. हालांकि बाद में उनके निजी अस्‍पताल के कराए गए एमआरआई रिपोर्ट को ही स्‍वीकार कर लिया गया और उन्‍हें आईएएस अधिकारी के रूप में नियुक्‍त कर दिया गया. इसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

IAS पूजा खेडकर जैसा यूपी का लेखपाल, डीएम से बोला-हमारा नाश्‍ता कहां है?

Tags: IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc exam, Upsc result



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article