7.2 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

भारतीय बैडमिंटन का विराट कोहली बनना चाहता है युवा शटलर

Must read


नई दिल्ली. भारत के उदीयमान शटलर लक्ष्य सेन का कहना है कि वह भारतीय बैडमिंटन का विराट कोहली बनना चाहते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी की तरह लक्ष्य सेन भी बैडमिंटन में सबसे बड़े भारतीय सुपरस्टार बनना चाहते हैं. लक्ष्य का का कहना है कि आने वाले वर्षों में वह भारतीय बैडमिंटन को बहुत कुछ देना चाहते हैं जैसे विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट को दिया है. लक्ष्य हाल में पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल से चूक गए थे. उन्हें पेरिस में मेडल का दावेदार माना जा रहा था लेकिन ब्रॉन्ज मेडल मैच में मलेशिया के खिलाड़ी से वह हार गए. इस हार के बाद कोच प्रकाश पादुकोण ने लक्ष्य को खूब खरी खरी सुनाई थी.

लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) दिग्गज प्रकाश पादुकोण की अकादमी में ट्रेनिंग करते हैं. पादुकोण ने कहा था कि जब सरकार खिलाड़ियों की सभी जरूरतें पूरा कर रही है तो फिर एथलीटों को भी बड़े स्टेज पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. लक्ष्य सेन ने टीआरएस पॉडकास्ट में कहा, ‘ मैं आने वाले समय में भारतीय बैडमिंटन का विराट कोहली बनना चाहता हूं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है.’ लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक में शुरुआती मैचों में अच्छी लय में नजर आए थे. हालांकि वह सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से पार नहीं पा सके. दुनिया के दूसरे नंबर के विक्टर ने लक्ष्य का सेमीफाइनल में ही रास्ता रोक दिया. इसके बाद लक्ष्य को ब्रॉन्ज मेडल मैच में मलेशिया के ली जी जिया ने हरा दिया.

54 रन पर गिर गए थे 4 विकेट, फिर रिंकू सिंह ने खेली कप्तानी पारी, विपक्षी टीम के जबड़े से छीन ली जीत

ऑस्ट्रिया में ट्रेनिंग कर रहे लक्ष्य सेन
वर्तमान में लक्ष्यस सेन अपनी फिटनेस को और मजबूत करने पर लगे हुए हैं. वह ट्रेनिंग के लिए ऑस्ट्रिया पहुंच गए हैं. पूरी फिटनेस हासिल करने के बाद वह फिर सितंबर में प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे. लक्ष्य सेन ने एक्सेलसन से अपनी दोस्ती के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि विक्टर ने उन्हें बहुत प्रेरित किया. लक्ष्य के मुताबिक विक्टर जिस तरह से कोर्ट के अंदर और बाहर खुद को पेश करते हैं वह लाजवाब है. लक्ष्य सेन ने कहा कि वह विराट के बहुत बड़े फैन हैं. खासकर कोहली की मानसिकता, एग्रेशन और इमोशन के वह दीवाने हैं.

2028 ओलंपिक में गोल्ड का दावेदार होगा लक्ष्य सेन
दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता विक्टर एक्सेलसन ने भी लक्ष्य की जमकर तारीफ की थी. सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद विक्टर ने कहा था कि लक्ष्य आने वाले समय में बैडमिंटन में ढेरों उपलब्धि हासिल करेगा. विक्टर ने यहां तक कहा कि 2028 ओलंपिक में लक्ष्य सेन लॉस एंजिलिस में गोल्ड का दावेदार होगा.

Tags: Lakshya Sen, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article