17.4 C
Munich
Monday, July 1, 2024

मैं इतना आगे की नहीं देख रहा… हेड कोच बनने के सवाल पर गंभीर ने दिया जवाब

Must read


हाइलाइट्स

गौतम गंभी डब्ल्यूवी रमन को पीछे छोड़ बन सकते हैं कोच बतौर कोच श्रीलंका दौरा गंभीर का पहला असाइमेंट हो सकता है

कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम को अगले कुछ दिनों में नया हेड कोच मिल जाएगा. राहुल द्रविड़ का कोच पद का कार्यकाल टी20 विश्व कप कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा. गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गंभीर की मेंटरशिप में केकेआर ने हाल में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. गंभीर ने शुक्रवार को टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच बनने के सवाल पर कहा कि वह इतना आगे की नहीं देखते हैं.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) यहां ‘इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स’ के कार्यक्रम में पहुंचे थे. गंभीर ने इस हफ्ते के शुरू में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति को वर्चुअल साक्षात्कार दिया था. उन्हें भारत के अगले मुख्य कोच के तौर पर प्रबल दावेदार माना जा रहा है. मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद खत्म हो जायेगा.

सुपर 8 में आग उगल रहा इस बैटर का बल्ला, टी20 विश्व कप 2024 में ठोका सबसे तेज अर्धशतक, दूसरे नंबर पर पहुंचे

ENG vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड पहले करेगी गेंदबाजी, इस प्लेइंग XI के साथ उतरीं दोनों टीमें

गंभीर बोले- मैं अभी इसका लुत्फ उठा रहा हूं
गंभीर (42 वर्ष) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हाल में टीम मेंटर के तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग का तीसरा खिताब दिलाने में मदद की. जब उनसे मुख्य कोच बनने की संभावना के बारे में पूछा गया तो वह चुप रहे. उन्होंने बस इतना कहा, ‘मैं इतना आगे नहीं देखता हूं. आप मुझसे सभी मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं.’ गंभीर ने यहां ‘राइज टू लीडरशिप’ सेमीनार में कहा, ‘अभी जवाब देना मुश्किल है. मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मैं अभी खुश हूं, अभी एक शानदार यात्रा खत्म हुई है और इसका लुत्फ उठा रहा हूं. मैं अभी बहुत खुश हूं.’

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ बतौर कोच जा सकते हैं गंभीर
गंभीर महिला टीम के पूर्व मुख्य कोच डब्ल्यूवी रमन को पछाड़कर इस समय सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बनने के प्रबल दावेदार हैं. घोषणा महज औपचारिकता होगी और इसकी घोषणा अगले कुछ दिन में हो सकती है. गंभीर को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच सहित अपना सहयोगी स्टाफ चुनने का मौका भी मिलेगा. समझा जा सकता है कि गंभीर अपना कार्यकाल जुलाई के मध्य से शुरू कर सकते हैं. भारतीय टीम लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरा करेगी जिसमें उसे तीन टी20 इंटरनेशनल और इतने ही वनडे खेलने हैं.

Tags: Gautam gambhir, Rahul Dravid, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article