7.8 C
Munich
Friday, September 13, 2024

सिर्फ 10 हजार में शुरू करें बिजनेस…बंपर होगी कमाई! जानें कैसे

Must read


सुमित राजपूत/नोएडा: आज के समय में हर कोई छोटा-बड़ा बिजनेस करके बढ़िया कमाई कर रहा है. पर कुछ लोग ऐसे हैं जो बिजनेस करना तो चाहते हैं, लेकिन उनके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं है. ऐसे ही लोगों के लिए हम लाए हैं मात्र 10 हजार रुपए में शुरू होने वाले बिजनेस की जानकारी. आप अपने प्रोडक्ट को इंटरनेशनल मार्केट में भी पहचान दिला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

विदेश में मिलेगी प्रोडेक्ट को पहचान
नोएडा बेस्ड ड्रॉप सी कंपनी 1 साल पहले शुरू हुई थी, जिसमें फिलहाल प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर सैकड़ों लोग काम कर रहे हैं. कंपनी के फाउंडर उपेंद्र यादव और सुजीत यादव ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि इंडिया में कई कंपनी ऑनलाइन लोगों को जोड़कर व्यापार कराती हैं. लेकिन ड्रॉप सी सबसे अलग इसलिए भी है क्योंकि हम सिर्फ भारत के बने प्रोडक्ट पर ही फोकस करते हैं. भारत को छोड़कर अमेरिका, कनाडा, यूएसए सहित मिडिल ईस्ट भी उनकी मार्केट है. किसी भी आदमी के पास पैसा, सोर्स और मार्केट की समझ तीनो नहीं है, तो वो मात्र 10 हजार प्रोसेसिंग फीस देकर जुड़ सकता है. कंपनी को प्रोडक्ट को इंटरनेशनल मार्केट में पहचान दिलाएंगे.

50 से 60 करोड़ है कंपनी का टर्नओवर
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी आदमी हमसे जुड़कर अपना ऑनलाइन व्यापार शुरू कर सकतै है. इसमें कोई बाउंडेशन भी नहीं है कि आपको कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना माल बेचना है. आप जितने प्रोडक्ट बेचेंगे, उतनी ही कमाई होगी. बीते एक साल पहले ड्रॉप सी को उपेंद्र यादव और सुजीत यादव ने मिलकर मात्र 50 हजार से शुरू किया था. आज इसका टर्नओवर करीब 70 लाख रुपए है. वही कंपनी से सभी जुड़े लोगों के व्यापार सहित टर्नओवर की बात करें तो करीब 50 से 60 करोड़ का होगा.

इस तरह कंपनी से करें संपर्क
वही ड्रॉप के फाउंडर सुजीत यादव ने बताया कि अगर कोई हमसे जुड़ना चाहता है तो हमारी वेबसाइट www.thedropsy.com पर जाकर हमसे  संपर्क कर सकता हैं. इसके साथ ही हम समय समय पर विमिनार भी करते है जिसके माध्यम से लोग हमसे जुड़ सकते हैं.

Tags: Local18, Noida news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article