13.6 C
Munich
Saturday, May 10, 2025

घर पर Nail Extension कैसे हटाएं? यहां जान लें सबसे सेफ तरीका, बच जाएगा सैलून का खर्चा

Must read


आइए जानते हैं ऐक्रेलिक नेल्स हटाने का तरीका.

How to Remove Nail Extension: नाखून आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. इसी कड़ी में इन दिनों नेल एक्सटेंशन करना काफी ट्रेंड में बना हुआ है. ज्यादातर महिलाएं सैलून जाकर नेल एक्सटेंशन करती हैं, जो करीब महीनेभर चल जाते हैं. इसके बाद जैसे ही आपके असली नाखूनों की ग्रोथ बढ़ने लगती है, तब आपको अपने एक्सटेंशन रीमूव करने पड़ते हैं. हालांकि, इन्हें हटवाने के लिए भी आपको अलग से चार्ज देना पड़ता है. ऐसे में अगर इस खर्चे से बचने के लिए आप घर पर ही नेल एक्सटेंशन रीमूव करने का कोई तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. यहां हम आपको इसके लिए एक आसान तरीका बता रहे हैं. 

Doctor Hansa Yogendra ने बताया स्पीड से कोलेजन बढ़ाने का आसान तरीका, इस नेचुरल ड्रिंक को पीने से साफ हो जाएंगी झुर्रियां

ये खास तरीका वोग इंडिया की वेबसाइट पर शेयर किया गया है. वोग की रिपोर्ट के मुताबिक, सही जानकारी और थोड़ी सावधानी के साथ आप घर पर ही बिना नाखूनों को नुकसान पहुंचाए बड़ी आसानी से नेल एक्सटेंशन हटा सकते हैं.

ऐक्रेलिक नेल्स हटाने का तरीका (How to Remove Acrylic Nails at Home Safely)

चाहिए होंगी ये चीजें

  • 100% प्योर एसीटोन
  • कॉटन बॉल्स या पैड्स
  • एल्यूमिनियम फॉयल
  • नेल कटर
  • नेल फाइल
  • क्यूटिकल पुशर और 
  • क्यूटिकल ऑयल

स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

  • सबसे पहले ऐक्रेलिक नेल्स को नेल कटर से जितना संभव हो, छोटा काट लें.
  • जब ऐक्रेलिक नेल्स पूरी तरह कट जाएं, तब फाइल की मदद से ऐक्रेलिक की ऊपरी परत को हटा दें, जिससे एसीटोन आसानी से अंदर जा सके.
  • अब, कॉटन बॉल को एसीटोन में भिगोएं और नाखून पर रखें.
  • नाखून को एल्यूमिनियम फॉयल से लपेटें और 20-30 मिनट तक छोड़ दें.
  • तय समय बाद फॉयल और कॉटन बॉल को हटाएं. 
  • ऐसा करने से ऐक्रेलिक ढीला हो जाएगा. तब क्यूटिकल पुशर की मदद से इसे धीरे-धीरे हटा दें.
  • आखिर में क्यूटिकल ऑयल से नाखूनों और आसपास की त्वचा की मालिश करें ताकि नमी बनी रहे.

इन बातों का रखें ध्यान

  • हमेशा एसीटोन का इस्तेमाल करते समय अच्छी वेंटिलेशन वाली जगह पर रहें. 
  • अगर ऐक्रेलिक पूरी तरह से नहीं हटता है, तो प्रोसेस को दोहराएं, लेकिन जबरदस्ती न करें.
  • नाखूनों की सेहत बनाए रखने के लिए नियमित रूप से मॉइस्चराइज करना न भूलें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article