Best Vermicompost for Plants: पौधों के लिए सही खाद का इस्तेमाल बहुत जरूरी है. हम बात कर रहे हैं वर्मी कंपोस्ट खाद की. इस खाद को गाय, भैंस के गोबर, किचन का बचा हुआ वेस्ट खाना और सड़ी-गली पत्तियां को खाकर केंचुए खाद बनाते हैं. ये खाद पौधों के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है. इसका उपयोग आमतौर पर किचन गार्डन, गमले में किया जाता है. कुछ किसान भाई तो इस खाद से भी पैसे कमा सकते हैं.
वर्मी कंपोस्ट खाद के फायदे
इस खाद से आप दो तरह से फायदा ले सकते हैं. एक तो इसका प्लांट लगाकर. इसकी पैकिंग करके आप इसको मार्केट में सेल कर सकते हैं. दूसरा आप इसको फल, फूल, पौधों की अच्छी वृद्धि के लिए आप इसको अपने गार्डन में, किचन गार्डन में, गमले में और फसलों में इसको डाल सकते हैं. इससे फल-फूलों में वृद्धि अच्छी और तीव्र गति से होती है.
वर्मी कंपोस्ट से कैसे करें कमाई?
वर्मी कंपोस्ट खाद का काम करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होती है. बस आप जिस भी एरिया में करना चाहते हैं, वहां पर आपको क्यारी बनवानी होती है. जिस क्यारी की लंबाई तो आप अपने हिसाब से रख सकते हैं. लेकिन इसकी चौड़ाई दो से ढाई फीट ही रखी जाती है. जिससे केंचुए अच्छे से प्रजनन भी कर ले और गति से खाद भी बनाएं. ऐसी ही आप अपने हिसाब से आवश्यकता अनुसार कियारिया बनवा सकते हैं. फिर इस कियारी में गाय, भैंस के गोबर डालकर इसमें केंचुए को डालकर खाद बना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – इस खाद को खुद बना सकते हैं किसान, दोगुनी हो जाएगी पैदावार, कीटनाशक खरीदने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत
वर्मी कंपोस्ट खाद कैसे बनाएं?
गोबर को डालने से पहले या सुनिश्चित करने की गोबर ताजा तो नहीं है. क्योंकि गोबर निकलने के बाद आप इसको 10 से 11 दिन तक रख दें 10 से 11 दिन रख देने से इसकी हीटिंग निकल जाती है. हीटिंग निकल जाने के बाद केंचुए अच्छे से उसको फीड कर पाते हैं. जिससे खाद की वृद्धि तीव्र गति से होती है और कियारी में नमी रखें नामी इतनी रखें जब हाथों में आप खाद को उठाएं तो आपकी उंगलियों में तो पानी लगे लेकिन पानी टपक कर नीचे नहीं गिरना चाहिए.
Tags: Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 12:31 IST