03
टमाटर की खेती करने वाले किसान नमन ने बताया कि वह कई सालों से टमाटर की खेती कर रहे हैं. इस समय वह 3 बीघे में मल्च विधि से टमाटर की खेती कर रहे हैं. इसमें एक बीघे में 15 से 16 हजार रुपये की लागत आती है. क्योंकि इसमें बीज, बांस, डोरी, पन्नी, लेबर आदि का खर्च लगता है और वहीं मुनाफा करीब एक फसल में दो से ढाई लाख रुपए तक हो जाता है.