15.2 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

WTC Final: दक्षिण अफ्रीका आईसीसी ट्रॉफी से कितने रन दूर, ऑस्ट्रेलिया की जीत की कितनी संभावना, क्या 'चोकर' अब भी…

Must read


Last Updated:

WTC Final 2025: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दो दिन गेंदबाजों के नाम रहे. लेकिन तीसरा दिन दक्षिण अफ्रीकी बैटर्स ने अपने नाम किया. एडेन मार्करम ने शतक बन…और पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम ने 102 रन की पारी खेली.

हाइलाइट्स

  • डब्ल्यूटीसी फाइनल दिलचस्प मोड़ पर पहुंचा.
  • जीत से महज 69 रन दूर है दक्षिण अफ्रीका.
  • ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 2 विकेट.

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. मैच के पहले दो दिन अगर गेंदबाजों के नाम रहे तो तीसरा दिन दक्षिण अफ्रीकी बैटर्स के नाम रहा. अफ्रीकी टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 213 रन बना लिए थे. एडेन मार्करम (102*) और टेम्बा बावुमा (65*) ने प्रोटियाज को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया है. अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 69 रन और चाहिए. उसके पास 8 विकेट बाकी हैं.ऑस्ट्रेलिया की वापसी का इतिहास और दक्षिण अफ्रीका का ‘चोकर्स’ का टैग ऐसा है कि जब तक मैच का नतीजा ना आ जाए तब तक कुछ भी संभव है. बड़ा सवाल यह है कि क्या दक्षिण अफ्रीका 1998 के बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगा.

दक्षिण अफ्रीका ने इस WTC चक्र में 7 टेस्ट जीते. 2 ड्रॉ और 3 हारे. 69.44% अंकों के साथ वह तालिका में पहले स्थान पर रहा. पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में 2 विकेट की रोमांचक जीत ने उनका फाइनल का टिकट पक्का किया. बावुमा का बल्ला इस चक्र में 62.60 की औसत से चला. मार्करम ने भी घरेलू मैदानों पर शानदार प्रदर्शन किया. कागिसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 212 पर समेटा. मार्को यानसन ने 3 विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी उनकी ताकत है. लेकिन उनकी बल्लेबाजी पहले दिन 43/4 पर लड़खड़ा गई थी. बावुमा और डेविड बेडिंगहैम (45) ने दूसरे दिन 64 रन जोड़े. फिर मार्करम-बावुमा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला.

ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में भारत को हराकर WTC खिताब जीता था. इस चक्र में उन्होंने 19 टेस्ट में 13 जीते. 2 ड्रॉ और 4 हारे. 67.54% अंकों के साथ वह दूसरे स्थान पर रहे. भारत के खिलाफ 3-1 से जीत और श्रीलंका में 2-0 की जीत ने उन्हें फाइनल में पहुंचाया. पैट कमिंस ने 73 विकेट लिए. मिचेल स्टार्क (72) और नाथन लियोन (66) ने उनका साथ दिया. दूसरे दिन कमिंस ने 6/28 के साथ दक्षिण अफ्रीका को 138 पर समेट दिया. लेकिन उनकी दूसरी पारी में बल्लेबाजी ढह गई. 144/8 पर वह सिर्फ 218 रन की बढ़त ले सके. रबाडा ने 5/51 लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावना अब मार्करम और बावुमा को जल्दी आउट करने पर टिकी है. लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है. 40 टेस्ट में 18 जीत. 7 हार और 15 ड्रॉ.

दक्षिण अफ्रीका का चोकिंग इतिहास चिंता पैदा करता है. 2024 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ उनकी हार याद है. 1998 के बाद से कोई ICC खिताब नहीं जीता. लेकिन कोच शुक्रि कॉनराड का मानना है कि यह टीम इतिहास से मुक्त है. अगर मार्करम और बावुमा सुबह विकेट बचाते हैं. तो दक्षिण अफ्रीका पहली WTC ट्रॉफी जीत सकता है. ऑस्ट्रेलिया को कमिंस और स्टार्क से आखिरी धक्के की उम्मीद है. यह फाइनल टेस्ट क्रिकेट के रोमांच का शानदार नमूना है.

authorimg

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

दक्षिण अफ्रीका आईसीसी ट्रॉफी से कितना दूर, ऑस्ट्रेलिया की जीत की कितनी संभावना



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article