Last Updated:
WTC Final 2025: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दो दिन गेंदबाजों के नाम रहे. लेकिन तीसरा दिन दक्षिण अफ्रीकी बैटर्स ने अपने नाम किया. एडेन मार्करम ने शतक बन…और पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम ने 102 रन की पारी खेली.
हाइलाइट्स
- डब्ल्यूटीसी फाइनल दिलचस्प मोड़ पर पहुंचा.
- जीत से महज 69 रन दूर है दक्षिण अफ्रीका.
- ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 2 विकेट.
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. मैच के पहले दो दिन अगर गेंदबाजों के नाम रहे तो तीसरा दिन दक्षिण अफ्रीकी बैटर्स के नाम रहा. अफ्रीकी टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 213 रन बना लिए थे. एडेन मार्करम (102*) और टेम्बा बावुमा (65*) ने प्रोटियाज को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया है. अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 69 रन और चाहिए. उसके पास 8 विकेट बाकी हैं.ऑस्ट्रेलिया की वापसी का इतिहास और दक्षिण अफ्रीका का ‘चोकर्स’ का टैग ऐसा है कि जब तक मैच का नतीजा ना आ जाए तब तक कुछ भी संभव है. बड़ा सवाल यह है कि क्या दक्षिण अफ्रीका 1998 के बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगा.
दक्षिण अफ्रीका का चोकिंग इतिहास चिंता पैदा करता है. 2024 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ उनकी हार याद है. 1998 के बाद से कोई ICC खिताब नहीं जीता. लेकिन कोच शुक्रि कॉनराड का मानना है कि यह टीम इतिहास से मुक्त है. अगर मार्करम और बावुमा सुबह विकेट बचाते हैं. तो दक्षिण अफ्रीका पहली WTC ट्रॉफी जीत सकता है. ऑस्ट्रेलिया को कमिंस और स्टार्क से आखिरी धक्के की उम्मीद है. यह फाइनल टेस्ट क्रिकेट के रोमांच का शानदार नमूना है.


दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें