नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में घातक गेंदबाजी कर 5 विकेट झटके. उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारत को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कराई. भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई थी. जिसके बाद बुमराह के जादू की जरूरत थी और भारतीय कप्तान ने निराश नहीं किया. पंजा खोलकर कंगारू टीम को 104 रन पर समेट टीम को बढ़त दिलाई.
बुमराह ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर को हिला दिया नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ के विकेट लिए और फिर पैट कमिंस को भी पवेलियन भेजा. मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श के विकेट लिए जबकि हर्षित राणा ने खतरनाक ट्रैविस हेड को आउट करने के साथ 3 विकेट अपने नाम किए.
@FoxCricket analysing Bumrah’s technique in slow motion and all I can see is a bent elbow and chucking. #AUSvsIND
— Tim Findlay (@TimFindlay) November 22, 2024