आदित्य कृष्ण/ अमेठी : खेती किसानी में किसान प्रगतिशील बन रहे हैं. किसानों को अब मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा. अमेठी जिले में उद्यान विभाग की तरफ से किसानों को प्रगतिशील बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी प्रयास के अंतर्गत अब किसानों को मशरूम की खेती में अच्छा उत्पादन मिल सके इसके लिए उन्हें सही जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी जाएगी. यह प्रशिक्षण कई चरणों में आयोजित होगा. जिससे किसान प्रशिक्षण लेकर संपूर्ण जानकारी हासिल कर इसकी खेती कर अपनी आय दुगनी कर सकते हैं. किसानों से पंजीकरण मांगे जा रहे हैं.
बस्ती जिले में मिलेगा प्रशिक्षण किसानों को होगा फायदा
आपको बता दें कि जिला उद्यान विभाग की तरफ से अमेठी के किसानों को बस्ती जिले में मिलने वाले प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है. प्रशिक्षण कि शुरुआत 3 सितंबर से 5 सितंबर 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 19 नवंबर से 21 नवंबर. 17 दिसंबर से 19 दिसंबर . 7 जनवरी से 9 जनवरी के साथ . 20 फरवरी से 22 फरवरी कल 6 चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा . इस प्रशिक्षण का शुल्क सिर्फ 50 रुपए है. 50 रुपए में आप मशरूम की खेती का बेहतर प्रशिक्षण सीख सकते हैं और इसकी पैदावार कैसे अच्छी की जाए, किन बातों की सावधानियां रखी जाए, इन सब बातों को भी सीख सकते हो.
इन कागजातों की होगी जरूरत
किसानों को अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर के साथ यहां पर अपना आवेदन दर्ज करना होगा, उद्यान विभाग से संपर्क कर आवेदन दर्ज किया जा सकते हैं.
आय दोगुनी करने में मिलेगी मदद
उद्यान निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण से किसानों को फायदा होगा. उनकी आय दुगनी होगी और वह मशरूम की खेती में अच्छी पैदावार कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण किसानों को दिए जाते हैं, जिससे उन्हें फायदा हो. मेरी अपील है कि किसान इस प्रशिक्षण में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 16:47 IST