पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: किसानों की आमदनी दुगना करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर कई योजनायें चलाई जा रही हैं. उनमें से एक है राष्ट्रीय कृषि विकास योजना. इस योजना के तहत अलग–अलग राज्यों में जिले के अनुसार वहां की परिस्थिति के अनुसार बांटकर उस क्षेत्र का विकास किया जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार राज्य के साथ मिलकर अलग-अलग सब्जियों की खेती के लिए सब्सिडी दे रही है. इसी के तहत संकर प्रजाति के शाक सब्जी विकास के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन शुरू किया है. इस योजना के तहत यूपी के मुरादाबाद में भी शाकभाजी की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. उद्यान विभाग शाकभाजी की खेती करने के लिए 20 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान दे रहा है.
जिला उद्यान अधिकारी गया प्रसाद ने बताया कि जो भी किसान शाकभाजी की खेती करना चाहता है. वह आसानी से कर सकता है. उसे खेती में उसे अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा. इसके साथ ही किसान को प्रति हेक्टेयर 20000 के हिसाब से अनुदान भी दिया जाएगा. यह योजना उद्यान विभाग के माध्यम से चलाई जाती है. जो भी किसान करना चाहता है. वह उद्यान विभाग से संपर्क कर इस योजना का लाभ उठा सकता है और खेती करके मुनाफा कमा सकता है.
शाकभाजी की खेती करने पर मिलेगा अनुदान
एकीकृत बागवानी मिशन के अंतर्गत शाकभाजी मिशन में जो कार्यक्रम आते है, उसमें खेती करने के लिए 20 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर किसानों को दिया जाता है. जो भी इच्छुक किसान इस खेती को करना चाहता है. वह जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क कर इस खेती को कर सकता है और अनुदान प्राप्त कर मोटा मुनाफा कमा सकता है.
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 14:14 IST