-1.3 C
Munich
Wednesday, December 25, 2024

पत्‍नी का थामा हाथ, बेटी को किया प्‍यार, देखें, जब अल्‍लू अर्जुन पुलिस के सामने पेश होने के लिए हुए रवाना

Must read


अल्‍लू अर्जुन जब घर से चिक्कड़पल्ली पुलिस स्‍टेशन जाने के निकले, तो पत्‍नी स्नेहा रड्डे उनके साथ बाहर तक आईं, उनके चेहरे पर चिंता साफ नजर आ रही थी. अल्‍लू ने पत्‍नी का हाथ पकड़ा, फिर उनके पीठ पर हाथ रखा…ये बेहद इमोशनल पल था. तभी अल्‍लू की बेटी भी बाहर आ गई… अल्‍लू ने बेटी को भी प्‍यार किया. बेटी के गाल को टच किया और फिर कार में बैठ गए. अल्‍लू अर्जुन के लिए ये बेहद मुश्किल दौर है. लेकिन इस मुश्किल घड़ी में परिवार का सपोर्ट उनके साथ है.  

पुलिस ने ‘पुष्‍पा’ को पूछताछ के लिए बुलाया है 

अल्‍लू अर्जुन चिक्कड़पल्ली पुलिस स्‍टेशन पहुंच गए हैं. अल्लू अर्जुन को चार दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा-2′ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ की जांच के सिलसिले में मंगलवार को पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया. चिक्कड़पल्ली के पुलिस निरीक्षक राजू नाइक ने बताया कि अभिनेता को पूर्वाह्न 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया. अल्लू अर्जुन का कहना है कि वह जांच में सहयोग करेंगे.

जब जेल से बाहर आ पत्‍नी को लगाया था गले

भगदड़ मामले में अल्‍लू अर्जुन को जेल भी जाना पड़ा. 14 दिसंबर की सुबह चंचलगुडा जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन अपने घर पहुंचते तो उन्‍होंने सबसे पहले पत्नी स्नेहा रड्डे को लगे लगाया. इस इमोशनल पल एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. वायरल वीडियो में अल्लू अपने घर में जाते हैं. उनका परिवार उनका स्वागत करने के लिए घर के गेट पर ही खडा है. अर्जुन की  बच्ची उनके पास दौड़ती हुई आती है. अल्लू बच्चे को गले लगाते हैं. अल्लू अर्जुन की पत्नी उनके पास खड़ी थी. अर्जुन उनके पास गए और पत्नी को गले से लगा लिया. ये भी बेहद इमोशनल पल था. 

क्‍या है थिएटर भगदड़ मामला?

हैदराबाद के संध्या थिएटर में चार दिसंबर को भगदड़ के दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद, हैदराबाद पुलिस ने मृतक महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया. अल्लू अर्जुन का नाम आरोपी नंबर 11 के रूप में दर्ज किया गया था. उन्हें महिला की मौत के सिलसिले में 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उसी दिन अभिनेता को चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी और उन्हें 14 दिसंबर की सुबह यहां जेल से रिहा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:- 






Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article