रोपड़10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब के आनंदपुर साहिब में रविवार से शुरू हुए तीन दिन के होला महल्ला उत्सव के पहले दिन करतब दिखाते निहंग सिंह।
पंजाब में होली के साथ ही रविवार से ऐतिहासिक होला महल्ला की शुरुआत हो गई। सिखों की पवित्र धरती, आनंदपुर साहिब में यह मेला तीन दिन चलेगा। इसके लिए देश-दुनिया के कोने-कोने से सिख संगत और निहंग यहां पहुंच गए हैं।
होला महल्ला की शुरुआत सिखों के पांच तख्तों में शामिल तख्त