2.6 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

चंपई सोरेन के गढ़ में पहुंचकर गरजे हेमंत सोरेन, बोले- BJP के नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब देंगे

Must read


हेमंत ने बीजेपी पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव करीब हैं तो एक बार फिर ये कभी आदिवासी-मुस्लिम, कभी हिंदू-मुस्लिम तो कभी अगड़ा-पिछड़ा के नाम पर लड़ाने वाले भाषण दे रहे हैं। इनको सभी अल्पसंख्यक बांग्लादेशी और घुसपैठिए दिखते हैं।

चंपई सोरेन के गढ़ में पहुंचकर गरजे हेमंत सोरेन, बोले- BJP के नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब देंगे
चंपई सोरेन के गढ़ में पहुंचकर गरजे हेमंत सोरेन, बोले- BJP के नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब देंगे
user

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सरायकेला-खरसावां पहुंचकर बीजेपी पर उनकी सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। उन्होंने विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब देंगे।

‘मईयां सम्मान योजना’ के तहत कोल्हान प्रमंडल की महिला लाभार्थियों के खातों में सहायता राशि ट्रांसफर करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने कहा कि 2019 में “जिस दिन हमारी सरकार बनी, उसी दिन से सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा जाना लगा”। हेमंत सोरेन ने कहा, “बीजेपी को जिन प्रदेशों में सरकार बनाने के लिए जनादेश नहीं मिलता है, वहां धन-बल की बदौलत और ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियों के जरिए विधायकों, मंत्रियों को डराकर सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र करते हैं। हम भाजपा के नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब देंगे।”

उन्होंने बीजेपी पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं तो एक बार फिर ये कभी आदिवासी-मुस्लिम, कभी हिंदू-मुस्लिम तो कभी अगड़ा-पिछड़ा के नाम पर लड़ाने वाले भाषण दे रहे हैं। इनके नेताओं को सभी अल्पसंख्यक बांग्लादेशी और घुसपैठिए दिखते हैं। ये लोग समाज को बांटने और जहरीले भाषण देने के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम जैसे राज्यों से नेताओं को बुला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीतिक लड़ाई में नहीं टिक पाती है तो लोगों को तरह-तरह से दिग्भ्रमित करने की कोशिश करती है। हेमंत सोरेन ने कहा, “हम इनके खिलाफ संघर्ष से पीछे हटने वाले नहीं हैं। संघर्ष में थोड़ी-बहुत खरोंच जरूर आएगी, लेकिन हम सिदो-कान्हू, बिरसा मुंडा, नीलांबर-पीतांबर जैसे वीरों की धरती के लोग हैं। हमारी आवाज न तो कभी खत्म हुई है और न होगी।”

सोरेन ने कार्यक्रम में कोल्हा प्रमंडल के तीन जिलों सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम की करीब साढ़े छह लाख महिलाओं के खातों में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर किए। इस मौके पर मंत्री बेबी देवी, बन्ना गुप्ता, दीपक बिरुआ, सत्यानंद भोक्ता के अलावा कोल्हान क्षेत्र के कई विधायक उपस्थित रहे। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी में जाने की घोषणा की है।




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article