13.3 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

कौन है दिल्ली कैपिटल्स का नया हेड कोच? खेल चुका 40 वनडे

Must read


नई दिल्ली. आईपीएल के 2025 के अगले सीजन के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. खिलाड़ियों की नीलामी नवंबर में आयोजित हो सकती है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को अपने नए कोचिंग स्टाफ का ऐलान कर दिया. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर हेमांग बदानी दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच बनाए गए हैं वहीं वेणुगोपाल राव को क्रिकेट डायरेक्टर बनाया गया है.

47 वर्षीय हेमांग बदानी (Hemang Badani) भारत के लिए चार टेस्ट और 40 वनडे खेल चुके हैं. उन्हें विभिन्न क्रिकेट लीग में कोचिंग का अनुभव है. 2021 से 2023 तक उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्षेत्ररक्षण कोच और फिर बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम किया. लंका प्रीमियर लीग में उन्होंने जाफना किंग्स को लगातार दो खिताब दिलाए और शुरुआती एसए20 में वह खिताब जीतने वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाजी कोच थे. हाल में वह दुबई कैपिटल्स के मुख्य कोच थे जो इस साल के आईएलटी20 फाइनल में पहुंची थी.

5 बल्लेबाज शून्य पर आउट, टीम इंडिया 46 पर ढेर, बनाए 5 ऐसे रिकॉर्ड जो कोई सपने में भी नहीं तोड़ना चाहेगा

8 साल बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरा, 114 पारी बाद भी रूठी रही किस्मत, 34 महीने बाद फिर जीरो पर आउट

‘दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होना बहुत सम्मान की बात’
हेमांग बदानी ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मुझ पर भरोसा करने के लिए टीम के मालिकों का आभारी हूं.’ भारत के लिए 16 वनडे खेलने वाले राव 2009 में आईपीएल जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे. वह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए तीन आईपीएल सत्र में भी खेले और दुबई कैपिटल्स से जुड़े रहे जिसमें उन्होंने शुरूआती सत्र में मेंटोर (मार्गदर्शक) के तौर में और बाद में बतौर क्रिकेट निदेशक काम किया.

‘फ्रेंचाइजी के साथ मेरा जुड़ाव लंबे समय से है’
वेणुगोपाल राव ने कहा, ‘फ्रेंचाइजी के साथ मेरा जुड़ाव लंबे समय से है. और मैं इस भूमिका की पेशकश करने के लिए टीम के मालिकों द्वारा दिखाये भरोसे के लिए आभारी हूं.’ दिल्ली कैपिटल्स 2021 चरण में उपविजेता रही लेकिन बाद के तीन सत्र में शीर्ष चार में पहुंचने के लिए संघर्ष करती रही.

Tags: Delhi Capitals, IPL



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article