9.9 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

महीनेभर पहले क्रैश हो गया था हेलिकॉप्टर, समंदर किनारे मिला पायलट का शव

Must read


भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलिकॉप्टर एक महीने पहले गुदजरात के तट के पास क्रैश हो गया था। अब जाकर तट के पास ही पायलट का शव मिला है। पायलट राकेश कुमार राणा की तलाश की जा रही थी।

Ankit Ojha भाषाFri, 11 Oct 2024 09:14 AM
share Share

भारतीय तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के एक महीने से अधिक समय बाद लापता पायलट का शव अरब सागर में गुजरात तट के पास पाया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गुजरात में पोरबंदर के पास अरब सागर में दो सितंबर को ‘एएलएच एमके-III’ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद से चालक दल के तीन सदस्य लापता हो गए थे। हालांकि बाद में चालक दल के दो सदस्यों के शव तो मिल गए थे, लेकिन इस मिशन के पायलट राकेश कुमार राणा की तलाश जारी थी।

तटरक्षक बल की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति में बताया कि राणा का शव 10 अक्टूबर को पोरबंदर से लगभग 55 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में समुद्र में पाया गया। इसमें बताया गया, ‘तटरक्षक बल ने भारतीय नौसेना और अन्य हितधारकों के साथ मिशन के पायलट-इन-कमांड राकेश कुमार राणा का पता लगाने के लिए अथक प्रयास जारी रखे।’’

विज्ञप्ति में बताया गया है, ‘सेवा परम्पराओं और सम्मान के अनुसार ही उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। भारतीय तटरक्षक बल के तीन बहादुर जवानों को सलाम, जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।’

इसमें बताया गया है कि भारतीय तटरक्षक का एक उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर दो सितंबर की रात को मोटर टैंकर ‘हरि लीला’ पर सवार चालक दल के एक घायल सदस्य को निकालने के प्रयास में अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

विज्ञप्ति में बताया गया कि हेलीकॉप्टर पर सवार चालक दल चार सदस्यों में से एक गोताखोर गौतम कुमार को तुरंत बचा लिया गया था, जबकि तीन लापता हो गए थे। एक दिन बाद पायलट विपिन बाबू और गोताखोर करण सिंह का शव खोज लिया गया, लेकिन राणा को नहीं ढूंढा जा सका था। इसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article