7.6 C
Munich
Friday, April 18, 2025

आखिर अमेरिका में क्यों कहर मचा रही है खसरा, अब तक 2 बच्चों की मौत, 500 से ज्यादा मरीज, क्या है कारण

Must read


Last Updated:

Why Measles come back: अमेरिका में खसरे की बीमारी से दूसरे बच्चे की मौत हो गई है. सवाल यह है कि टीका लगाने के बाद खसरे की बीमारी लगभग शून्य हो जाती है. ऐसे में अमेरिका जैसे देशों में खसरे का इतना कहर क्यों है.

अमेरिका में खसरे की बीमारी से दो बच्चों की मौत.

Why Measles come back: अमेरिका में खसरे की बीमारी ने तबाही मचाकर रखी है. अब तक 2 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 500 से ज्यादा बच्चे सिर्फ अमेरिका में इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं. खसरा या मीजल्स एक वायरस के कारण होती है जिसका बहुत पहले टीका भी बन गया था. सभी बच्चों को जन्म के समय ही यह टीका लगा दिया जाता है. इसके बावजूद हर साल 2 लाख बच्चों की मौत खसरा से हो जाती है. हालांकि अधिकांश बच्चों की मौत गरीब और विकासशील देशों में होती है क्योंकि इन देशों में टीकाकरण अभियान के सख्ती से लागू नहीं किया जाता है. ऐसे में अमेरिका जैसे देशों में यह बीमारी होना हैरानी पैदा करते हैं. आखिर ऐसा क्या कारण है कि अमेरिका में खसरे कहर मचा रही है. इसी विषय पर हमने सीके बिड़ला अस्पताल, गुरुग्राम में इंटरनल मेडिसीन के कंसल्टेंट डॉ. तुषार तायल से बात की.

अमेरिका में क्यों रही है खसरे से मौत
डॉ. तुषार तायल ने बताया कि अमेरिका में जिन दो बच्चों की मौत मीजल्स या खसरे से हुई है वे दोनों बच्चे अनवैक्सीनेटेड थे. वेस्ट टेक्सास के अस्पताल ने कंफर्म कर दिया है कि दोनों बच्चों को मीजल्स का टीका नहीं लगा था. चूंकि टेक्सास में खसरे का वायरस मॉर्बेलीवायरस होमिंस का प्रकोप बढ़ गया है, इसलिए जिन बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है वह इसकी जद में सबसे पहले आते हैं. टीका नहीं लगाने के कारण बच्चों में खसरे से होने वाली मौत की दर भी ज्यादा होगी. ऐसे में अगर अमेरिका में मीजल्स के कारण बच्चों की मौत हुई है तो इसमें कोई अचरच की बात नहीं.

अमेरिका में टीका न लगाने का थोड़ा-बहुत ट्रेंड
डॉ. तुषार तायल ने बताया कि अमेरिका में कुछ लोगों में अजीब प्रवृति होती है. ये लोग टीका लगाने के खिलाफ होते हैं. इसलिए बच्चों के जन्म के समय ये लोग वैक्सीन लगाने से परहेज करते हैं. यह एक तरह से ट्रेंड है. कुछ लोग ऐसे होते हैं कि वे खुद भी वैक्सीन नहीं लगाते हैं और अपने बच्चों को भी नहीं लगाते. वर्तमान में जो मीजल्स के कारण बच्चों की मौत हो रही है, अगर वैक्सीन लगा दी जाती तो इससे मौत नहीं होती.

क्या टीका लगाने के बाद भी खसरे से मौत हो
डॉ. तुषार तायल ने बताया कि टीका लगाने के बाद किसी बच्चे की खसरे से मौत बहुत ही रेयर है. अगर उसे पहले से कैंसर या कोई गंभीर खतरनाक बीमारी है तो इस स्थिति में खसरे से बच्चे की मौत हो सकती है लेकिन अमूमन ऐसा होता नहीं है. ऐसे मामले रेयर आते होंगे. मेरी जानकारी में ऐसा नहीं है. अगर बच्चे को टीका लग जाए तो उसमें खसरे के खिलाफ बहुत ज्यादा इम्यूनिटी डेवलप हो जाता है. इसलिए अगर किसी बच्चे को खसरे का वायरस लग गया तो उसमें इतनी इम्यूनिटी होती है कि मामूली लक्षण के बाद यह अपने आप ठीक हो जाता है. कुछ मामलों में दवाई की जरूरत होती है.

homelifestyle

आखिर अमेरिका में क्यों कहर मचा रही है खसरा, अब तक 2 बच्चों की मौत



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article