7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

प्रेग्नेंसी के दौरान जरूर लगवाएं 3 वैक्सीन ! गर्भ में पल रहा बच्चा भी रहेगा सुरक्षित

Must read


Vaccination During Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं की इम्यूनिटी वीक हो जाती है और इस समय कोई बीमारी हो जाए, तो उसका इलाज करना काफी मुश्किल होता है. इससे बचने के लिए महिलाओं को प्रेग्नेंसी में इम्यूनाइजेशन करवाना चाहिए. इम्यूनाइजेशन का मतलब है कि प्रेग्नेंसी में जरूरी वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए, ताकि बीमारियों से बचा जा सके. हालांकि यह भी ध्यान रखना चाहिए कि प्रेग्नेंट महिलाओं को कोई लाइव वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती है. केवल कुछ वैक्सीन ही प्रेग्नेंसी में लगवा सकते हैं. इस बारे में डॉक्टर से जरूरी बातें जान लेते हैं.

नई दिल्ली के फोर्टिस ला फेम हॉस्पिटल के गायनेकोलॉजी एंड ऑब्स्टेट्रिक्स डिपार्टमेंट की सीनियर डायरेक्टर डॉ. मीनाक्षी आहूजा ने News18 को बताया कि प्रेग्नेंसी में वैक्सीनेशन बेहद जरूरी होता है. वैक्सीन से गर्भवती महिलाओं को कई बीमारियों से बचाने में मदद मिलती है. प्रेग्नेंसी में इंफेक्शंस का खतरा ज्यादा होता है और इस दौरान कोई बीमारी हो जाए, तो इलाज करना मुश्किल होता है. प्रेग्नेंसी में बीमारी होने पर लिमिटेड दवाइयां ही दे सकते हैं. इससे कई बार बीमारियां खतरनाक हो जाती हैं. यही वजह है कि महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान वैक्सीनेशन यानी इम्यूनाइजेशन का खास खयाल रखना चाहिए.

डॉक्टर मीनाक्षी ने बताया कि जब प्रेग्नेंसी में महिलाओं को इम्यूनाइज किया जाता है, तब खून के जरिए एंटीबॉडी गर्भ में पल रहे बच्चे तक पहुंच जाती हैं. जब तक बच्चे की उम्र नहीं हो जाती है, तब तक ये एंटीबॉडी बच्चे को बीमारियों से बचाती हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को Tdap यानी टिटनेस, डिप्थीरिया और पर्टुसिस (काली खांसी) की वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए, ताकि बच्चे को इन बीमारियों से बचाया जा सके. इसके अलावा फ्लू वैक्सीन लगवाना जरूरी है, क्योंकि बच्चे को यह वैक्सीन 6 महीने के बाद ही लगाई जा सकती है. ऐसे में फ्लू से बचाने के लिए प्रेग्नेंसी के दौरान ही यह वैक्सीन लगवानी चाहिए.

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को लिमिटेड वैक्सीन लगाई जाती हैं. प्रेग्नेंसी में फ्लू वैक्सीन, टिटनेस (Tdap), हेपेटाइटिस की वैक्सीन लगवाई जाती हैं, क्योंकि ये डेड वैक्सीन होती हैं. लाइव वायरस या बैक्टीरिया वाली वैक्सीन नहीं लगाई जाती हैं, क्योंकि इससे प्रेग्नेंट महिला की कंडीशन बिगड़ सकती है. अगर किसी प्रेग्नेंट महिला को कुत्ता काट ले, तो उस कंडीशन में रेबीज की वैक्सीन लगाई जा सकती है. मां का वैक्सीनेशन कराकर बच्चे को भी सेफ रख सकते हैं. इसलिए लोगों को प्रेग्नेंसी में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और जरूरी वैक्सीन लगवानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- हाई कोलेस्ट्रॉल का सत्यानाश कर देंगे ये छोटे बीज ! पेट का कचरा निकाल देंगे बाहर, शुगर पर लगाएंगे लगाम

Tags: Health, Lifestyle, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article