2.2 C
Munich
Tuesday, January 21, 2025

कौन सी ड्रिंक पीने से दांतों में सबसे ज्यादा दाग लगता है, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप, कभी न करें ये गलती

Must read


Last Updated:

Drink Causes Most Stains in Teeth: क्या आपके दांत में देखने में चमकीले नहीं दिखते. यदि हां, तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि कौन सी चीज को पीने दांतों में सबसे जयादा दाग लगता है.

दांतों में सबसे ज्यादा दाग क्या लगता है.

हाइलाइट्स

  • रेड वाइन पीने से दांतों में सबसे ज़्यादा दाग लगते हैं.
  • अल्कोहल दांतों को 10 घंटों में पर्पल रंग दे सकता है.
  • सॉफ्ट ड्रिंक दांतों के लिए हानिकारक और दागदार बनाते हैं.

Drink Causes Most Stains in Teeth: भद्दे और पीले दांत किसी भी इंसान की पर्सनैलिटी को खराब कर देता है. ऐसे लोग जैसे ही मुंह खोलते हैं लोग वहां से बचने की कोशिश करते हैं. दात अगर चमकीले नहीं हैं तो इसकी सबसे बड़ी वजह लोग खुद है क्योंकि वे दांतों को बर्बाद करने वाली ऐसी-ऐसी चीजों का सेवन करते हैं जिनसे दांत ही नहीं पूरा शरीर बर्बाद होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि दांतों पर दाग लगाने के लिए सबसे बड़ा विलेन कौन है. आपको लगता होगा कि तंबाकू, गुटखा, चाय, कॉफी, सॉफ्ट ड्रिंक आदि में से ही कोई चीज दांतों पर सबसे ज्यादा दाग लगाने के लिए जिम्मेदार होगा लेकिन ऐसा नहीं है. इसका नाम जान आप भी चौंक जाएंगे.

तंबाकू, गुटखा नहीं इस चीज से सबसे ज्यादा दाग
डेली मेल की एक खबर के मुताबिक दांतों के डॉक्टर डॉ. मिलीज मेडिसन ने इसके लिए एक छोटा सा प्रयोग किया. इन्होंने कुछ दातों को लैब में जीवित रखा और उसपर कॉफी, चाय, कोक और रेड वाइन से नहलाकर यह देखने की कोशिश की कि किस चीज से दांतों में सबसे ज्यादा दाग लगती है. रिजल्ट देखकर वह खुद भी हैरान हो गए. उन्होंने बताया कि आपको जानकर हैरानी होगी कि दांतों में सबसे ज्यादा दाग लगाने के लिए चाय, कॉफी या सॉफ्ट ड्रिंक जिम्मेदार नहीं है बल्कि अल्कोहलिक ड्रिंक दांतों को सबसे ज्यादा दाग लगा देता है. यहां तक कि 10 घंटों के अंदर अल्कोहलिक ड्रिंक से दांत पर्पल होकर लगभग मर जाते हैं. रेड वाइन पूरे दांतों को अपनी गिरफ्त में ले लेता है. यह दांतों के इनामेल, दांतों की जड़, लगभग सभी चीजों को बर्बाद कर देता है. इसलिए मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि रेड वाइन दांतों के लिए सबसे खराब चीज है. डॉ. मिलीस मेडिसन गमफादर के नाम से ब्रिटेन में चर्चित हैं.

चाय, कॉफी से भी दाग
डॉ. मेडिसन ने बताया कि सॉफ्ट ड्रिंक इसके बाद सबसे ज्यादा दांतों पर दाग लगाने के लिए जिम्मेदार है. यह न सिर्फ दांतों को डार्क कर देता है बल्कि यह दांतों की संरचना को भी खराब कर देता है. इसकी वजह इसका एसिडिक नेचर है. अगर आपको सुबह में चाय या कॉफी पीने की आदत है तो ये दोनों दाग के लिए जिम्मेदार है लेकिन कॉफी के मुकाबले चाय कम दाग बनाती है. हालांकि कॉफी से भी दांतों की जड़ गहरे भूरे रंग की हो गई थी. चाय से दाग होती है. यह इनामेल को दागदार बना देती है. डॉ. मेडिसन ने हालांकि सिर्फ चार चीजों पर ही प्रयोग किया. डॉ. मेडिसन ने इस रिजल्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद लोगों ने काफी हैरानी जताई. डॉ. मेडिसन ने कहा कि यह प्रयोग वास्तविक जीवन की स्थिति को नहीं दर्शाता, क्योंकि लोग आमतौर पर अपने दांतों को 10 घंटे तक लगातार किसी तरल में नहीं डुबाते.

homelifestyle

कौन सी ड्रिंक पीने से दांतों में सबसे ज्यादा दाग लगता है, नाम जान चौंक जाएंगे



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article