7.1 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

हेलो फ्रेंड्स, एक्सरसाइज कर लो ! अकेले नहीं, दोस्तों के साथ जिम जाना ज्यादा फायदेमंद

Must read


Benefits of Doing Exercise in Group: सुबह-सुबह पार्क में घूमने जाएंगे, तो आपको कई लोग ग्रुप बनाकर एक्सरसाइज करते हुए नजर आ जाएंगे. ऐसा अक्सर बुजुर्ग या मिडिल एज के लोग करते हैं. हालांकि जिम में बड़ी संख्या में युवा दोस्तों के साथ वर्कआउट करते हुए देखे जा सकते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्या है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दोस्तों के साथ ग्रुप में एक्सरसाइज करने से आपकी मेंटल हेल्थ बूस्ट हो सकती है और आपकी फिजिकल हेल्थ को भी जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं. यह खुलासा एक रिसर्च में हुआ है.

यूएस के नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (NCBI) की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि दोस्तों के साथ ग्रुप में एक्सरसाइज करने से लोगों की मेंटल हेल्थ बेहतर हो सकती है और स्ट्रेस लेवल में काफी कमी आ सकती है. मित्रों की मंडली के साथ जिम में वर्कआउट करने से आपकी फिजिकल हेल्थ भी इंप्रूव हो सकती है और आपकी वर्कआउट में दिलचस्पी बढ़ सकती है. जबकि अकेले एक्सरसाइज करने वाले लोगों को इससे कम फायदा होता है. साल 2022 की एक स्टडी में स्टडी में पता चला कि जिन लोगों ने हर सप्ताह एक घंटे से ज्यादा वक्त ग्रुप एक्सरसाइज में बिताया, वे ज्यादा खुश नजर आए.

शोधकर्ताओं का मानना है कि जरूरी नहीं है लोग जिम में जाकर ही दोस्तों के साथ वर्कआउट करें, तभी फायदा होगा. आप पार्क या घर के आसपास कहीं भी ऐसा कर सकते हैं. इससे आपको भरपूर फायदा मिलेगा. साल 2013 में ग्रुप एक्सरसाइज को लेकर दिलचस्प बात सामने आई थी. इस रिसर्च में पता चला था कि ग्रुप में एक्सरसाइज करने से लोगों के ब्रेन में फील गुड हार्मोन्स रिलीज होते हैं और लोग बेहतर महसूस करते हैं. फील गुड हॉर्मोन्स स्ट्रेस और एंजाइटी को कम करने में मदद करते हैं और मूड को बूस्ट कर देते हैं. इससे लोगों के इमोशंस में बदलाव आ सकता है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोगों को नियमित रूप से कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए. चाहें ग्रुप एक्सरसाइज हो या फिर अकेले, दोनों ही कंडीशन में एक्सरसाइज से सेहत को गजब के फायदे मिल सकते हैं. रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी करने से लोगों का वजन वेट कंट्रोल रहता है और रात को बेहतर नींद आती है. ऐसा करने से एनर्जी लेवल बेहतर होता है और मेंटल अलर्टनेस बढ़ जाती है. एक्सरसाइज करने से बीमारियों का खतरा कम होता है और हड्डियां व मसल्स मजबूत होती हैं. लंबी और निरोगी जिंदगी जीने के लिए सभी को रेगुलर एक्सरसाइज करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- बरसात के मौसम में भूलकर भी न खाएं 5 चीजें, सेहत को होगा भारी नुकसान, आयुर्वेद में सख्त मनाही !

Tags: Health, Lifestyle, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article