7.1 C
Munich
Saturday, September 14, 2024

किन लोगों को कराना चाहिए HbA1c टेस्ट? इसका डायबिटीज से क्या कनेक्शन, यहां समझें

Must read


Why HbA1c Test is Important: आज के दौर में कम उम्र में ही बीमारियों का अटैक होने लगा है. एक वक्त था, जब डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज को बुजुर्गों की बीमारी माना जाता था, लेकिन अब युवा भी इन सभी डिजीज का शिकार हो रहे हैं. यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट लोगों को समय-समय पर हेल्थ चेकअप करवाने की सलाह देते हैं, ताकि वक्त रहते बीमारियों का पता लगाया जा सके. आमतौर पर आपने देखा होगा कि फुल बॉडी चेकअप के दौरान HbA1c टेस्ट करवाया जाता है. क्या आप जानते हैं यह टेस्ट क्यों कराया जाता है? चलिए इस बारे में डॉक्टर से जान लेते हैं.

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट और सीनियर फिजीशियन डॉ. अनिल बंसल ने News18 को बताया कि HbA1c डायबिटीज का पता लगाने वाला एक टेस्ट होता है. इसमें व्यक्ति के शरीर में 3 महीनों के ब्लड शुगर के एवरेज का पता लगाया जाता है. इस टेस्ट के जरिए यह देखा जाता है कि कहीं व्यक्ति को प्रीडायबिटीज तो नहीं है या डायबिटीज होने का खतरा तो नहीं है. हेल्दी लोगों का HbA1c टेस्ट का रिजल्ट 5.7 से कम होता है. जिन लोगों को प्रीडायबिटीज होती है, उनका HbA1c टेस्ट 5.7 से 6.4 के बीच आता है. अगर टेस्ट रिजल्ट 6.5 या इससे ज्यादा है, तो डायबिटीज कंफर्म होती है.

डॉक्टर अनिल बंसल ने बताया कि सबसे पहले तो लोगों का फास्टिंग ब्लड शुगर चेक करना चाहिए. आजकल मशीनों के जरिए घर पर आसानी से मिनटों में फास्टिंग ब्लड शुगर चेक किया जा सकता है. फास्टिंग ब्लड शुगर लेवल 70 से 99 mg/dL के बीच होना चाहिए. अगर फास्टिंग शुगर लेवल 100 या इससे ज्यादा हो और लगातार यही रीडिंग आए, तो ऐसे में लोगों को HbA1c टेस्ट कराना चाहिए. कई बार खाने-पीने समेत कई चीजों की वजह से लोगों का फास्टिंग ब्लड शुगर 100 से ज्यादा आता है, लेकिन HbA1c नॉर्मल आता है. ऐसी कंडीशन में लोगों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती है.

हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कि डायबिटीज ही नहीं, बल्कि प्रीडायबिटीज भी आज के जमाने में करोड़ों लोगों को प्रभावित कर रही है. प्रीडायबिटीज ऐसी कंडीशन होती है, जिसमें व्यक्ति का शुगर लेवल नॉर्मल से ज्यादा होता है, लेकिन डायबिटिक रेंज से कम होता है. प्रीडायबिटीज को रिवर्स किया जा सकता है, लेकिन अगर इसे लेकर लापरवाही बरती गई, तो यह डायबिटीज में बदल सकती है. एक बार किसी को डायबिटीज हो जाए, तो फिर इसे रिवर्स करना मुमकिन नहीं होता है. डायबिटीज के मरीजों को जिंदगीभर शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए दवाएं लेनी पड़ती हैं.

यह भी पढ़ें- डॉक्टर की सलाह के बिना आप भी खाते हैं यह दवा? भूलकर भी न करें गलती, वरना बिगड़ जाएगी तबीयत

Tags: Blood Sugar, Health, Lifestyle, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article