04
साथ ही इसमें आठ जड़ी बूटियां गेरू, 5 तरह के नमक, सत अजवाइन, सत पुदीना, कपूर, त्रुटि भस्म, नीलगिरी का तेल मिलाते हैं. यह दांतों के लिए बेहतरीन है. दांतों की मजबूती और मुंह की बदबू के लिए यह काफी अच्छा रहता है. गोबर के साथ जो राख मिलाई जाती है, उसमें प्रचुर मात्रा में कैल्शियम होता है.