12.7 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

खुशखबरी: अब ग्रामीणों को इलाज के लिए नहीं होगा भटकना, यहां होगा फ्री में इलाज

Must read


कन्नौज: यूपी में कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा जल्द मिलने लगेगी. यहां ब्लॉक क्षेत्र में 11 ग्राम पंचायतों में नए स्वास्थ्य केंद्र शुरू किए जाएंगे. जहां पर मरीजों को दवाएं देने के साथ गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण के अलावा कुछ जगह पर प्रसव की सुविधा भी शुरू कराई जाएगी. करीब 80,000 से ज्यादा इन 11 ग्राम पंचायत के लोगों को अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. उनके ही गांव में उनको यह स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी. यह सभी सुविधा नि:शुल्क होंगी.

जाने कहां-कहां खुलेंगे स्वास्थ्य केंद्र
उमर्दा क्षेत्र के फिरोजपुर, परसरा मऊ, तिलसरा, त्रिमुखा, ककरघाट, पुरानी ठठीया बहीसुरिया, सखौली सिरिसा,बेहरापुर गैसापुर गांव में नए स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे. ऐसे में इन 11 ग्राम पंचायतों की करीब 80,000 की आबादी को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

जानें क्या बोले प्रभारी
वहीं, लोकल 18 से बात करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिर्वा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा बताते हैं कि उप केंद्र खुलने से ग्रामीणों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. इसमें सीएचओ और एएनएम की निगरानी गांव में रहेगी मरीजों को दवाएं और गर्भवती महिलाओं को उचित उपचार यहां पर मिल सकेगा. साथ ही यहां पर बच्चों को टीकाकरण भी किया जाएगा और अब ग्रामीणों को कहीं और भड़काने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें उनके ही क्षेत्र में बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. यहां पर होने वाला इलाज और दवाएं फ्री में मिलेंगी.

जानें क्या बोले फार्मासिस्ट
लोकल 18 से बात करते हुए चीफ फार्मासिस्ट एसपी राजपूत बताते हैं कि किराए के मकान में स्वास्थ्य केंद्र संचालित करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उपकरण आ चुका है. जिसमें मरीज के लिए बेड, आलमारी ड्रेसिंग ट्रे, फ्रिज, फर्नीचर, प्रसव टेबल समय दवाओं का स्टॉक भी आ चुका है. जल्द ही यहां पर ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोगों को इलाज की सुविधा मिलने लगेगी.

Tags: Health benefit, Health tips, Kannauj news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article