-4.5 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

दांत में लग गए हैं कीड़े या आती है सांसों से बदबू, आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, शर्तिया मिलेगा आराम!

Must read



Bageshwar: उत्तराखंड के बागेश्वर में कई घरेलू नुस्खे आजमाएं जाते हैं. इन्हीं में से एक तिमूर से दातून करना. तिमूर के तने से दांत साफ किए जाते हैं. इसके तने का यूज करने‌ से दांतों की समस्याएं दूर हो जाती हैं. तिमूर के दातून का इस्तेमाल पहाड़ में पुराने समय से ही होता आया है. दांतों की कई परेशानियों का रामबाण इलाज तिमूर का तना माना जाता है. ये एक औषधीय पौधा है, इसे पहाड़ी इलाकों में प्राचीन समय से दांतों की सफाई और अन्य समस्याओं के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

जब नहीं होता था मंजन-ब्रश
बागेश्वर के स्थानीय जानकार रमेश पर्वतीय ने लोकल 18 को बताया कि पहाड़ों में पुराने समय में जब मंजन ब्रश नहीं हुआ करते थे, तब लोग दांत साफ करने के लिए तिमूर की दातून का यूज करते थे. इसके तने से बनी दातून का यूज करने से दांतों में कीड़ा नहीं लगता है, मुंह भी दिनभर फ्रेश रहता है. दांतों की समस्याओं से परेशान लोग इस घरेलू उपाय को अपना सकते हैं. ये होम रेमेडी दांतों को स्वस्थ रखने में मददगार है. दांतों के दर्द, सूजन और बदबू से जूझ रहे लोगों के लिए यह कारगर साबित हो सकता है.

कैसे करें इस्तेमाल
तिमूर के तने से बने दातून का यूज करना बेहद सरल है. इसे ताजे तिमूर के तने से तैयार किया जा सकता है, जो पहाड़ी इलाकों में आसानी से मिल जाता है. तिमूर का तना प्राकृतिक रूप से एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जिससे दांतों की सफाई तो होती ही है. साथ ही मुंह में बैक्टीरिया और संक्रमण भी नहीं होता है. स्थानीय जानकार रमेश पर्वतीय का मानना है कि तिमूर के तने का इस्तेमाल दांतों को साफ रखने के लिए एक असरदार उपाय है. इसके नियमित उपयोग से न केवल दांतों की सफाई होती है, बल्कि यह दांतों के बीच फंसी गंदगी और बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मददगार है.

इन समस्याओं में करता है फायदा
तिमूर के दातून का यूज मसूड़ों के लिए भी लाभकारी होता है. ये सूजन और दर्द को कम करने में मदद करता है. इस प्रकार के देशी नुस्खे न केवल शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं, बल्कि ये प्राकृतिक रूप से दांतों को स्वस्थ रखने में मददगार होते हैं. अगर आप भी दांतों के कीड़े और अन्य समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो तिमूर के दातून का इस्तेमाल एक प्रभावी और प्राकृतिक तरीका अपना सकते हैं. तिमूर के दातून का यह पुराना तरीका अब भी पहाड़ में प्रचलित है. यह पारंपरिक घरेलू नुस्खा दांतों की समस्या से छुटकारा दिलाता है.

Tags: Bageshwar News, Health, Local18, Uttrakhand

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article