3.8 C
Munich
Sunday, November 17, 2024

यह हरा पत्ता जितना छोटा उतना ही पावरफुल ! नसों की गंदगी कर देगा साफ, शरीर में फूंक देगा जान

Must read


Curry Leaves Benefits: हमारी किचन में कई ऐसी चीजें होती हैं, जिनका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो सेहत को बेहतर बनाया जा सकता है. तमाम मसालों के अलावा कई पत्ते खाने-पीने में इस्तेमाल किए जाते हैं, जो औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. ऐसा ही एक करी पत्ता है, जिसे अक्सर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन यह पत्ता कई बीमारियों से बचाने में रामबाण हो सकता है. आयुर्वेद में सदियों से इस पत्ते को इलाज में उपयोग किया जा रहा है. आज आपको करी पत्तों का नियमित सेवन करने के बेहतरीन फायदों के बारे में बता रहे हैं.

वेबएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक करी पत्तों का इस्तेमाल खान-पान के अलावा जड़ी-बूटी के तौर पर भी किया जा सकता है. औषधीय गुणों से भरपूर करी पत्ते आयुर्वेदिक चिकित्सा में सदियों से इस्तेमाल किए जा रहे हैं. करी पत्ते पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. इनमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो आंतों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. फाइबर खाने से शरीर में भोजन के पाचन की प्रक्रिया में सुधार होता है और यह कब्ज जैसी समस्याओं से राहत प्रदान करता है. इसके अलावा करी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण भी आंतों में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं.

छोटे-छोटे दिखने वाले करी पत्ते शुगर के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ये पत्ते ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं. करी पत्ते में कुछ ऐसे कंपाउंड होते हैं, जो इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाते हैं और ब्लड में शुगर लेवल को बैलेंस करने में मदद करते हैं. नियमित रूप से करी पत्तों का सेवन करने से डायबिटीज मैनेजमेंट में मदद मिल सकती है. करी पत्तों का उपयोग स्किन और बालों के स्वास्थ्य को बढ़ाने में भी किया जाता है. इन पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी और यंग बनाए रखते हैं. करी पत्ते के पेस्ट को स्किन पर लगाने से मुंहासे की समस्या दूर हो सकती है.

कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि करी पत्ते का सेवन हार्ट हेल्थ के लिए बेहद लाभकारी है. इनमें मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट दिल से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं. करी पत्ते को अपनी डाइट में शामिल करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है, जिससे हार्ट हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का खतरा कम होता है. जो लोग वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए भी करी पत्ते लाभकारी हो सकते हैं. इन पत्तों में मौजूद फाइबर और अन्य पोषक तत्व शरीर के मेटाबोलिज्म को बढ़ाते हैं, जिससे कैलोरी बर्न करने की प्रक्रिया तेज होती है.

यह भी पढ़ें- इम्यूनिटी बढ़ाने में बेहद पावरफुल हैं ये 5 फूड्स ! सर्दी खांसी और जुकाम से बचाने में रामबाण, फायदे अनगिनत

Tags: Health, Heart Disease, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article