15.7 C
Munich
Saturday, August 24, 2024

मच्छर भगाने वाला तेल लगाने से पहले जानें 5 बातें, वरना हॉस्पिटल के लगाएंगे चक्कर

Must read


Mosquito Repellent Oil & Creams: बरसात में हर जगह मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. जगह-जगह पानी भरने से मच्छरों के लिए ब्रीडिंग ग्राउंड तैयार हो जाता है और मच्छरों की तादाद तेजी से बढ़ने लगती है. इस मौसम में मच्छर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया समेत कई बीमारियां फैलाते हैं. इससे बचने के लिए लोग आमतौर पर मॉस्किटो रेपेलेंट ऑयल या क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. बाजार में कई तरह के मॉस्किटो रेपलेंट और क्रीम मिलते हैं, जिनमें अलग-अलग केमिकल्स इस्तेमाल किए जाते हैं. इन प्रोडक्ट्स का उपयोग सोच-समझकर करना चाहिए, क्योंकि इनसे आपकी स्किन खराब हो सकती है.

यूपी के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने News18 को बताया कि मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट में कई ऐसे केमिकल्स मिलाए जाते हैं, जिनकी वजह से मच्छर नहीं काटते हैं. अधिकतर मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट ऑयल और क्रीम के रूप में मिलते हैं. इन चीजों को लोग हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर लगा लेते हैं. कुछ लोगों के लिए इन चीजों का उपयोग करना ठीक होता है, लेकिन सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को इन प्रोडक्ट से परेशानी हो सकती है. ऐसे लोगों को मॉस्किटो रेपेलेंट ऑयल और क्रीम अवॉइड करनी चाहिए, वरना प्रॉब्लम बढ़ सकती है.

डॉक्टर युगल राजपूत ने बताया कि मच्छर भगाने वाले तेल और क्रीम से सेंसेटिव स्किन पर साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं. इन चीजों में मिलाए जाने वाले केमिकल्स से सेंसेटिव स्किन में एलर्जी और एक्जिमा की कंडीशन पैदा हो सकती है. अगर किसी व्यक्ति को मॉस्किटो रेपेलेंट क्रीम या ऑयल लगाने के बाद स्किन पर खुजली, रेडनेस और सूजन महसूस हो, तो तुरंत इन चीजों का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. अगर आप छोटी-मोटी परेशानियों को इग्नोर कर लगातार ये तेल और क्रीम यूज करते रहेंगे, तो स्किन पर फफोले हो सकते हैं और समस्या बढ़ सकती है.

ऐसे लोग मच्छर भगाने वाला तेल या क्रीम न लगाएं

– जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें मच्छर भगाने वाला तेल या क्रीम नहीं लगानी चाहिए.
– अगर ये चीजें स्किन पर लगाने से दिक्कत हो, तो इनका इस्तेमाल तुरंत बंद कर देना चाहिए.
– बच्चों की स्किन बहुत सेंसिटिव और सॉफ्ट होती है, इसलिए ये चीजें बच्चों के नहीं लगानी चाहिए.
– बुजुर्गों की स्किन ड्राई होती है और इस वजह से उन्हें भी इस चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए.

ये तेल और क्रीम न लगाएं, तो मच्छरों से कैसे बचें?

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों को स्किन के बजाय मॉस्किटो रेपेलेंट कपड़ों पर लगाने चाहिए. बारिश के मौसम में सभी को फुल स्लीव कपड़े पहनने चाहिए और रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए. लोगों को ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए, जहां ज्यादा मच्छर हों. इसके अलावा मच्छरों से बचने के लिए कमरे में मॉस्किटो रेपेलेंट का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि अगर किसी को अस्थमा या सांस की बीमारी हो, तो कमरे में मच्छर भगाने वाली कॉइल या अन्य चीजें इस्तेमाल न करें. इस बारे में आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- क्या नॉर्मल से कम भी हो सकता है कोलेस्ट्रॉल लेवल? अधिकतर लोग नहीं जानते सच, जानकर रह जाएंगे दंग

Tags: Health, Lifestyle, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article