Kilmoori ke Benefits: उत्तराखंड के जंगलों में कई गुणकारी पौधे पाए जाते हैं. इन्हीं में से एक किलमोड़ी भी है, जिसे दारुहल्दी के नाम से भी जाना जाता है. यह एक अद्भुत जंगली पौधा है, जो कई औषधीय गुण से भरपूर है. साथ ही पहाड़ के अनेकों घरेलू नुस्खों में भी काम आता है. खासतौर पर इसका इस्तेमाल शरीर की चोट को ठीक करने यानी घाव को जल्दी भरने और आंखों की रोशनी बेहतर और तेज करने के लिए किया जाता है. रिपोर्ट- लता प्रसाद
Source link
इस पौधे के जड़ और तने में है प्राकृतिक शक्ति, इन बीमारियों के लिए रामबाण

