02
इस स्वादिष्ट मिठाई को बनाने के लिए मुख्यत सुंद (सूखी अदरक) पाउडर, गेहूं का आटा, घी, चीनी या गुड़, सूखे मेवे (बादाम, काजू, अखरोट, किशमिश), सौंफ पाउडर, और इलायची पाउडर की आवश्यकता होती है. यह सभी सामग्री शरीर को गर्म रखने और ऊर्जा देने में सहायक होती हैं.