18.6 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

रात में दही खाएं या नहीं? गर्मी और बारिश में तो हरगिज न करें ये गलती, इन चीजों के साथ कभी न चखें

Must read


Dahi Tips: गर्मी में दही की खपत बढ़ जाती है. लोग दही, लस्सी, रायता, मट्ठा आदि का सेवन शरीर को ठंडा रखने के लिए करते हैं. बघेलखंड अंचल में भी दही का सेवन विशेष रूप से लोकप्रिय है. गर्मियों में अधिकांश लोग इसे अपने रात के खाने में भी शामिल करते हैं. लोग स्वाद और परंपरा के चलते इसे भोजन का अहम हिस्सा मानते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि रात में दही खाना आपके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है?

रात में दही खाना हानिकारक!
विशेषज्ञ के अनुसार, रात में दही खाने से गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. यह आदत लंबे समय तक चलने पर पाचन तंत्र को कमजोर बना सकती है. डायटिशियन ममता पांडे कहती हैं कि दही को सुबह या दोपहर में खाने से यह आसानी से पचता है और शरीर को संपूर्ण पोषण भी देता है.

दही पोषण का भंडार
दही को संपूर्ण आहार में अमृत के रूप में दर्जा दिया गया है. इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, सोडियम, पोटैशियम, विटामिन डी, बी12, बी6 और मैग्नीशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं. दही में खास प्रकार के अमीनो एसिड पाए जाते हैं जो शरीर के अंगों की मरम्मत में सहायक होते हैं. दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स जैसे लैक्टोबैसिलस हमारे पेट के अच्छे बैक्टीरिया को सक्रिय रखते हैं. यह न सिर्फ पाचन सुधारते हैं बल्कि कुछ जरूरी हार्मोन्स के स्राव में भी मदद करते हैं.

वजन घटाना या बढ़ाना
डायटिशियन के मुताबिक, वजन बढ़ाने के लिए फुल क्रीम दूध से दही बनाना चाहिए. वहीं, वजन घटाने के इच्छुक लोग दूध की मलाई निकालकर दही जमाएं. दही को खाने में खा भी सकते हैं और छाछ के रूप में पीकर भी लाभ ले सकते हैं.

गर्मी और बरसात में दही सेवन को लेकर ये सावधानी 
दही को गर्मियों में पानी में घोलकर खाने या छाछ के रूप में लेना चाहिए. मिट्टी के बर्तन में जमाया गया दही थोड़ा संतुलित और पाचन में हल्का होता है. बारिश के मौसम में दही का सेवन पूरी तरह से टालना चाहिए, क्योंकि यह संक्रमण और वात रोग बढ़ा सकता है.

इन बीमारियों में दही खाना सही नहीं
गठिया (गाउट), आर्थराइटिस, जोड़ों के दर्द जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को दही से परहेज करना चाहिए. आयुर्वेद में वात, पित्त और कफ दोषों के अनुसार दही का सेवन करना चाहिए. वात प्रकृति वाले लोग दही में जीरा मिलाकर खाएं, पित्त वाले मिश्री और कफ वाले सोंठ, दालचीनी व काली मिर्च मिलाकर सेवन करें.

इन चीजों के साथ दही न खाएं
खट्टे फल, बैंगन, अचार और तली हुई चीज़ों के साथ दही खाना नुकसानदायक हो सकता है. दिनभर में गर्मी के मौसम में 150 ग्राम और सर्दियों में 100 ग्राम दही तक सेवन करें, लेकिन बरसात में बिल्कुल नहीं, दही एक संपूर्ण आहार है लेकिन इसके सेवन का समय, मात्रा और तरीका सही होना चाहिए.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article