1.1 C
Munich
Thursday, January 23, 2025

बच्चा खांसी-सर्दी से परेशान है? झट खिलाएं ये होममेड पाउडर, मुंह में घुलते ही मिलेगा आराम, जानें बनाने का तरीका

Must read


Last Updated:

Home Remedy For Cough And Cold: सर्दी का मौसम आते ही बच्चों को खांसी और जुकाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में माता-पिता अक्सर परेशान रहते हैं कि उनका बच्चा जल्दी ठीक कैसे हो. घर की बनी यह रेमेडी बच्चों को जल्दी…और पढ़ें

यह मिश्रण न केवल खांसी में राहत देता है, बल्कि शरीर को गर्म भी रखता है. Image: Canva

How to make homemade cough syrup for kids: सर्दी का मौसम बच्चों के लिए खांसी, जुकाम और गले में खराश जैसी समस्याएं लेकर आता है. ऐसे में, प्राकृतिक और घरेलू उपाय बेहद प्रभावी साबित हो सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे को सर्दी-खांसी में राहत मिले, वो भी बिना दवाओं के तो आप एक होममेड रेमेडी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आसानी से घर पर मौजूद मसालों की मदद से बनाया जा सकता है और ये काफी असरदार भी है. बच्‍चों के साथ-साथ ये बड़ों के लिए भी काफी काम की चीज है. चलिए जानते हैं कि आप घर पर बच्चों के लिए कफ सीरप किस तरह बना सकते हैं और उन्‍हें तुरंत आराम दे सकते हैं.

सामग्री:
4 चम्‍मच हरी इलायची
4 चम्‍मच लौंग
1 इंच सूखी अदरक (सोंठ)
1 चम्‍मच मुलेठी पाउडर

बनाने का तरीका: सभी सामग्री को एक पैन में डालें और स्लो फ्लेम पर अच्छे से ड्राई रोस्‍ट कर लें. ध्यान रखें कि इन्हें जलने से बचाना है, इसलिए धीमी आंच पर ही इन्हें सेकें. जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तो इसे मिक्सी में ग्राइंड करके पाउडर बना लें. फिर इसमें एक चम्‍मच मुलेठी का पाउडर डालें और इसे भी अच्छे से ग्राइंड कर लें. अब आपका खांसी और सर्दी की रेमेडी तैयार है. नीचे देखें वीडियो रेसिपी-





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article