7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

वेट लॉस के लिए पी रहे मेथी का पानी? तो जान लें ये गंभीर नुकसान भी, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

Must read


Side Effects Of Methi: मेथी का यूज हर भारतीय रसोई में किया जाता है. हालांकि, अधिकतर लोग इसका उपयोग वेट लॉस के लिए करते हैं. इसके जितने फायदे हैं तो उतने नुकसान भी और किसी भी चीज को अपनी डेली रूटीन में शामिल करने के लिए उसके नुकसान को जरूर जान लेना चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं मेथी के नुकसान के बारे में…

वेबएमडी द्वारा प्रकाशित एक शोध में बताया गया है कि मेथी का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अधिक सेवन से आपको कई हेल्थ से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इसका अधिक सेवन दस्त, पेट की बीमारियां, सूजन और गैस का कारण बन सकता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के अनुसार, मेथी का सेवन पाचन के लिए बेस्ट है, पर अधिक सेवन करना गलत हो सकता है. साथ ही मेथी शुगर लेवल को भी कंट्रोल करता है, लेकिन ज्यादा सेवन से शुगर लेवल तेजी से गिर सकता है. अगर आप शुगर को कंट्रोल रखने की दवाइयां खाते हैं तो आपको मेथी के ज्यादा सेवन से बचना चाहिए. शुगर का लेवल कम होना भी बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए इन बातों का ध्यान दें.

सिर्फ शुगर ही नहीं यह ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है. मेथी के पत्तों में सोडियम की मात्रा कम होती है. मेथी के अत्यधिक सेवन से सोडियम का स्तर कम हो सकता है, जिससे हाई ब्लड प्रेशर हो सकता है. अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आपको मेथी का सेवन थोड़ा कम करना चाहिए.

इसके अलावा मेथी के अधिक सेवन से सांस संबंधी दिक्कते भी हो सकती हैं. इसके एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण फेफड़ों को होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं. अगर आप इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इससे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. मेथी की तासीर गर्म होने के कारण गर्भवती महिलाओं को भी इसके सेवन से बचना चाहिए. वहीं उन महिलाओं को भी बचना चाहिए जिन्हें बच्चे की चाहत है. इसके अधिक सेवन से गर्भवती होने में देरी आती है. इसके अलावा यह बर्थ डिफेक्ट्स का भी कारण बन सकता है.

Tags: Blood Sugar, Health benefit, Lifestyle



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article