Last Updated:
Benefits of Iron IV: अगर आपको आयरन की गोलियों से फायदा नहीं मिल रहा है, तो इस कंडीशन में आयरन IV एक प्रभावी विकल्प हो सकता है. यह सिर्फ 15 से 30 मिनट में आयरन स्तर को बढ़ाता है और एनीमिया से तुरंत राहत मिलती है…और पढ़ें
आयरन आईवी से मिनटों में एनीमिया से राहत मिल जाती है.
हाइलाइट्स
- आयरन IV से एनीमिया में तुरंत राहत मिलती है.
- आयरन IV से आयरन का स्तर तेजी से बढ़ता है.
- आयरन की गोलियों से फायदा न हो तो आयरन IV लें.
Iron IV for Anemia Treatment: भारत में करोड़ों लोग आयरन की कमी से जूझ रहे हैं और इनमें अधिकतर महिलाएं हैं. आयरन हमारे शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्व है, जो खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बैलेंस करने में मदद करता है. आयरन की कमी से हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है और एनीमिया की कंडीशन पैदा हो जाती है. एनीमिया के मरीजों को अक्सर आयरन की गोलियां खाने की सलाह दी जाती है. आयरन की गोली रोज लेनी पड़ती है और महीनों तक इसका सेवन करना पड़ता है. हालांकि कई लोग आयरन की गोलियां खाकर थक जाते हैं, लेकिन फिर भी आयरन की कमी पूरी नहीं हो पाती है.
नई दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि आयरन IV एक चिकित्सा प्रक्रिया है, जिसमें आयरन को सीधे नसों के माध्यम से शरीर में डाला जाता है. यह तरीका उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है, जो आयरन की गोलियां नहीं ले सकते हैं या जिनका शरीर ओरल आयरन को ठीक से अवशोषित नहीं कर पाता है. IV से आयरन का स्तर तेजी से बढ़ता है, जिससे एनीमिया के लक्षणों में जल्दी सुधार होता है. इससे थकान और कमजोरी में भी तुरंत राहत मिल जाती है.
डॉक्टर की मानें तो आयरन की गोलियां लेने से भी कोई खास नुकसान नहीं होता है और अगर गोलियों से फायदा नहीं मिल रहा है, तो डॉक्टर की सलाह लेकर आयरन IV से राहत पा सकते हैं. ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर आयरन आईवी की खुराक तय की जाती है. अगर आप आयरन की गोलियों से संतुष्ट नहीं हैं या आपकी स्थिति गंभीर है, तो आयरन IV एक प्रभावी और त्वरित उपचार विकल्प हो सकता है. हालांकि आपको आयरन आईवी की जरूरत है या नहीं, यह डॉक्टर ही बता सकते हैं.


अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें