25.4 C
Munich
Tuesday, July 1, 2025

आयरन की गोलियां खाकर हो गए हैं परेशान, इस तरीके से जल्द एनीमिया से मिलेगी राहत, डॉक्टर से समझें प्रोसेस

Must read


Last Updated:

Benefits of Iron IV: अगर आपको आयरन की गोलियों से फायदा नहीं मिल रहा है, तो इस कंडीशन में आयरन IV एक प्रभावी विकल्प हो सकता है. यह सिर्फ 15 से 30 मिनट में आयरन स्तर को बढ़ाता है और एनीमिया से तुरंत राहत मिलती है…और पढ़ें

आयरन आईवी से मिनटों में एनीमिया से राहत मिल जाती है.

हाइलाइट्स

  • आयरन IV से एनीमिया में तुरंत राहत मिलती है.
  • आयरन IV से आयरन का स्तर तेजी से बढ़ता है.
  • आयरन की गोलियों से फायदा न हो तो आयरन IV लें.

Iron IV for Anemia Treatment: भारत में करोड़ों लोग आयरन की कमी से जूझ रहे हैं और इनमें अधिकतर महिलाएं हैं. आयरन हमारे शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्व है, जो खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बैलेंस करने में मदद करता है. आयरन की कमी से हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है और एनीमिया की कंडीशन पैदा हो जाती है. एनीमिया के मरीजों को अक्सर आयरन की गोलियां खाने की सलाह दी जाती है. आयरन की गोली रोज लेनी पड़ती है और महीनों तक इसका सेवन करना पड़ता है. हालांकि कई लोग आयरन की गोलियां खाकर थक जाते हैं, लेकिन फिर भी आयरन की कमी पूरी नहीं हो पाती है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया बेहद कॉमन समस्या है. एनीमिया होने पर लोगों को अत्यधिक थकान, कमजोरी, सिर चकराना और त्वचा का पीला पड़ने जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं. आमतौर पर एनीमिया का इलाज आयरन की गोलियों से किया जाता है, लेकिन कुछ मामलों में यह पर्याप्त नहीं होता है. ऐसे में आयरन आईवी यानी इंट्रावेनस आयरन एक प्रभावी और इंस्टेंट ट्रीटमेंट विकल्प है. इसमें IV के जरिए आयरन को शरीर में पहुंचाया जाता है और एनीमिया से राहत मिल जाती है.

नई दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि आयरन IV एक चिकित्सा प्रक्रिया है, जिसमें आयरन को सीधे नसों के माध्यम से शरीर में डाला जाता है. यह तरीका उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है, जो आयरन की गोलियां नहीं ले सकते हैं या जिनका शरीर ओरल आयरन को ठीक से अवशोषित नहीं कर पाता है. IV से आयरन का स्तर तेजी से बढ़ता है, जिससे एनीमिया के लक्षणों में जल्दी सुधार होता है. ससे थकान और कमजोरी में भी तुरंत राहत मिल जाती है.

डॉक्टर गुप्ता के मुताबिक कई लोगों को आयरन की गोलियां लेने से कब्ज, मतली और पेट दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जबकि आयरन IV से ऐसी समस्याएं नहीं होती हैं. आयरन IV से आयरन सीधे ब्लड फ्लो में जाता है, जिससे शरीर इसे अधिक प्रभावी ढंग से उपयोग करता है. आयरन IV से प्राप्त आयरन का स्तर शरीर में कई महीनों तक ठीक बना रहता है, जिससे एनीमिया के लक्षणों में स्थायी सुधार होता है. जब किसी मरीज में ब्लीडिंग के कारण आयरन की कमी होती है, तब आयरन आईवी की सलाह दी जाती है. सीवियर एनीमिया के मामलों में भी आयरन की गोलियों के बजाय आईवी को प्राथमिकता दी जाती है.

डॉक्टर की मानें तो आयरन की गोलियां लेने से भी कोई खास नुकसान नहीं होता है और अगर गोलियों से फायदा नहीं मिल रहा है, तो डॉक्टर की सलाह लेकर आयरन IV से राहत पा सकते हैं. ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर आयरन आईवी की खुराक तय की जाती है. अगर आप आयरन की गोलियों से संतुष्ट नहीं हैं या आपकी स्थिति गंभीर है, तो आयरन IV एक प्रभावी और त्वरित उपचार विकल्प हो सकता है. हालांकि आपको आयरन आईवी की जरूरत है या नहीं, यह डॉक्टर ही बता सकते हैं.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

आयरन की गोलियां खाकर हो गए हैं परेशान, इस तरीके से जल्द एनीमिया से मिलेगी राहत



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article