बागपत: आपने अब तक चंदन की लकड़ी और उसके फायदों के बारे में सुना होगा पर एक लकड़ी और भी है जो स्किन से लेकर हेल्थ तक के लिए फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल कई तरीके से किया जा सकता है और हर रूप में ये शरीर को फायदे देती है. हम बात कर रहे हैं साप्पन की लकड़ी की. साप्पन की लकड़ी एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है. इसके इस्तेमाल से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता तेजी से बढ़ती है, जिससे यह शरीर को बीमारियों से दूर रखती है.
स्किन के लिए भी बेहतरीन
ये लकड़ी स्किन संबंधी समस्याओं में तेजी से आराम पहुंचाने का काम करती है. इसको इस्तेमाल करना भी काफी आसान है और इससे दर्जनों हेल्थ बेनिफिट्स ले सकते हैं. आप अपनी जरूरत के मुताबिक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि कोई गंभीर समस्या हो तो पहले चिकित्सक से परामर्श ले लें उसके बाद ही इसका प्रयोग करें.
क्या कहना है एक्सपर्ट का
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि साप्पन की लकड़ी एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसके इस्तेमाल से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता तेजी से बढ़ती है. ये शरीर को निरोग रखने में मदद करती है. साप्पन की लकड़ी त्वचा संबंधी रोगों को तेजी से ठीक करने के साथ त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करती है.
इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान होता है. यह पेट के रोगों में काफी मददगार साबित होती है और इसका इस्तेमाल करने से शरीर में चौंकाने वाले फायदे होते हैं. इसका प्रयोग जरूरी मात्रा में और चिकित्सक की देखरेख में ही करना चाहिए.
ऐसे करें प्रयोग
आयुर्वेद चिकित्सा डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि साप्पन की लकड़ी चंदन की लकड़ी के बराबर ही गुणकारी होती है. इसे काढ़ा बनाकर पी सकते हैं साथ ही इसका इस्तेमाल चाय के रूप में भी किया जाता है. कुल मिलाकर इसे पानी में उबालकर जो सत्व निकलता है उसका सेवन करने से लाभ होता है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि प्रयोग से पहले चिकित्सक से संपर्क कर लें और उसकी देखरेख में ही इसका सेवन करें. सही मात्रा की जानकारी करना भी जरूरी है.
Tags: Baghpat news, Health, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 08:30 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.