Last Updated:
Safed Champa Plant Health Benefits: कुछ पौधे सेहत के लिए वरदान जैसे हैं. इनका एक-एक हिस्सा सेहत को फायदा पहुंचाता है. जानें पौधे का नाम.
सफेद चंपा से दूर करे अनेक रोग
हाइलाइट्स
- सफेद चंपा सिर दर्द और आंखों की जलन में लाभकारी है.
- सफेद चंपा का फूल तनाव दूर करने में मदद करता है.
- सफेद चंपा का उपयोग चर्म रोग और पेट के अल्सर में होता है.
Safed Champa Plant Health Benefits: कुछ पौधे संजीवनी से कम नहीं होते और आसानी से मिल भी जाते हैं. अनेकों रोगों में रामबाण एक ऐसे ही चमत्कारी पौधे के फायदे हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसके फूल बेहद सुगंधित होते हैं. अनेक पोषक तत्वों और लाभकारी गुणों से भरपूर होने के कारण, इसका हर अंग अलग-अलग रोगों में लाभकारी और गुणकारी है. इसे सफेद चंपा या प्लमेरिया के नाम से जानते हैं.
सफेद चंपा पौधे के सेहत के लिए फायदे
आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की सात साल अनुभवी (MD और पीएचडी इन मेडिसिन) चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने कहा कि यह बेहद सुगंधित और औषधीय गुणों से भरपूर एक पौधा हैं. यही नहीं इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-कैंसरस होते हैं, साथ ही यह रक्त शोधन में भी सहायक होता है इसे सफेद चंपा या प्लमेरिया के नाम से जानते हैं. आयुर्वेद में इसके अनेकों लाभ बताए गए है.
सिर दर्द में लाभ:- इसके फूल को सूंघने मात्र से सिर दर्द गायब हो जाता है. इसका तेल तो सिर दर्द के रामबाण है.
आंखों में जलन:- दरअसल, सफेद चंपा के फूल की तासीर ठंडी होती है जिसके कारण आंखों की जलन खत्म होती है.
चर्म रोग में कामयाब:- यह त्वचा पर होने वाले जलन और सूजन को भी ठीक करने में सक्षम है. यही नहीं इसके फूल से घाव और फोड़े ठीक हो जाते हैं. इसके छाल को पीस कर लेप करने से भी चर्म रोग दूर होते हैं.
पेट में अल्सर:- अगर अल्सर की शिकायत हो तो इसके जड़ का सेवन करें. काफी लाभकारी और गुणकारी होता है.
बुखार में राहत:- इसके जड़ का काढ़ा बनाकर सेवन करने से बुखार/मियादी बुखार भी ठीक हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – न दवा-न इलाज…ठंड में सेहत के लिए वरदान हैं तुलसी के पत्ते, अस्थमा-एसिडिटी समेत हर बीमारी को कर देंगे गायब!
तनाव दूर:- इसके फूल को अपने पास रखने या सूंघने से मात्र से तनाव से छुटकारा मिल सकता है.
खास खुशबू:- इसके फूल की सुंदर खुशबू से सुकून मिलता है, इसलिए बड़े-बड़े इत्र बनाने में भी इसका उपयोग किया जाता है.
मूत्र रोग:– इसके फूलों को सुखाकर चूर्ण बनाकर पानी में मिलाकर सेवन किया जाता है. ऐसा करने से पेशाब करने में आ रही समस्या दूर होती है. इसका फुल खून को साफ कर देता है. इसके अलावा, भी सफेद चंपा के तमाम उपयोग बताया गया है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.