4.6 C
Munich
Wednesday, January 22, 2025

28 दिन रिवर्स हो जाएगी बीपी और डायबिटीज, ट्रंप के भारतीय डॉक्टर ने बनाया मील प्लान, बिना दवा खाए होगा ठीक

Must read


Last Updated:

Reverse Diabetes BP in 28 Days: डायबिटीज और ब्लड प्रेशर ऐसी बीमारी है जिसके बारे में माना जाता है कि अगर यह एक बार हो गया तो फिर इसे ठीक होना मुश्किल हो जाता है. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के डॉक्टर भारतीय मूल के डॉ. असीम…और पढ़ें

डाइट से कंट्रोल होगी डायबिटीज की बीमारी.

हाइलाइट्स

  • डायबिटीज ऐसी बीमारी है जो आमतौर पर जाती नहीं है.
  • ब्लड प्रेशर भी बहुत जिद्दी बीमारी है.
  • लेकिन डॉ. असीम मल्होत्रा ने इसे खत्म करने का दावा किया है.

Reverse Diabetes BP in 28 Days: अमेरिका के निवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी डॉक्टर भारतीय मूल के डॉ. असीम मल्होत्रा ने एक ऐसा डाइट प्लान बनाया है जिसे लेकर उन्होंने दावा किया है कि 28 दिनों के अंदर इस डाइट प्लान से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को खत्म किया जा सकता है. डॉ. असीम मल्होत्रा बहुत बड़े कार्डियोलॉजिस्ट हैं और अमेरिका के नए प्रशासन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है. ब्लड प्रेशर और डायबिटीज दोनों मेटाबोलिक डिसॉर्डर है और माना जाता है कि दोनों जब एक बार शरीर में हो जाए तो फिर ये नहीं जाता लेकिन डॉ. असीम मल्होत्रा ने दावा किया है कि इस डाइट से प्री-डायबेटिक मरीजों में डायबिटीज खत्म हो सकता है और ब्लड प्रेशर भी नॉर्मल हो सकता है.

क्या है यह डाइट प्लान
डॉ. असीम मल्होत्रा ने जो डाइट प्लान बनाया है उसके मुताबिक जिस मीठी चीज में फाइबर नहीं हो, उसको भोजन से निकालने के लिए कहा है. जैसे व्हाइट ब्रेड, चावल और पाश्ता. इसके बाद पैकेट में बंद फूड खाने की मनाही है. इसमें डाइट सोडा और आर्टिफिशियल सोडा से बनी चीजें शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने तीन बार भोजन करने की सलाह दी है जिसमें सामान्य तौर पर 4 से 5 घंटे का गैप हो. वहीं रात में 14 से 16 घंटे का गैप हो. यानी यदि आप रात में 7 बजे खाते हैं तो कल सुबह 9 बजे से पहले न खाएं. खाने में सब्जी और फलों का सेवन सबसे ज्यादा हो. फल और सब्जी का सेवन जितना आप कुल भोजन करते हैं उसमें आधा से भी ज्यादा हो. डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि भोजन में प्रोसेस्ड फूड शामिल न हो, इसकी जगह ज्यादा से ज्यादा प्लांट फूड शामिल हो. मेडिटेरेनियन डाइट को उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण माना है.

क्या-क्या खाएं
डॉ. असीम मल्होत्रा ने बताया कि ब्रेकफास्ट में बैरी का स्मूथी ले या सब्जियों का ऑमलेट बनाकर खाएं. लंच में प्रोटीन और भरपूर सलाद ले. रेड मीट भी ताजा खा सकते हैं. वहीं डिनर में ज्यादा से ज्यादा हरी पत्तीदार सब्जियों का सेवन करें. पानी, चाय और जीरी कैलोरी वाली कॉफी पिएं. हल्का शराब पी सकते हैं. लेकिन कभी-कभी. फास्ट फूड का सेवन न करें. मेडेटेरेनियन डाइट में प्लांट बेस्ड चीजों का ज्यादा सेवन किया जाता है. इसके लिए साबुत अनाज, हरी पत्तीदार सब्जियां, बींस वाली सब्जियां, ताजे फल का सेवन ज्यादा किया जाता है. इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स, फलों में बैरीज, ब्लूबेरी, जामुन आदि का सेवन ज्यादा करते थे. वहीं मछलियों का सेवन भी ये लोग ज्यादा करते थे. लेकिन इन सबके बावजूद वे नियमित रूप से फिजिकल एक्सरसाइज करते हैं. रोजाना वॉक, जॉगिंग, स्विमिंग आदि एक घंटे तक करते हैं.

इसे भी पढ़ें-फटी एड़ियों में आप जो क्रीम लगाते हैं वह कोई काम का नहीं, स्किन के बड़े डॉक्टर से जान लीजिए इस बीमारी का इलाज, दवा भी बताया

इसे भी पढ़ें-महिला का दिमाग बड़ा या पुरुष का, क्या इससे बुद्धि पर पड़ता है फर्क, जान लीजिए विज्ञान की बातें

homelifestyle

28 दिन रिवर्स हो जाएगी बीपी और डायबिटीज, ट्रंप के डॉक्टर ने किया दावा



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article