बागेश्वर: भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को अक्सर अपनी केयर का समय नहीं मिल पाता है. ऐसे में महिला और पुरुष अपनी रोजमर्रा के दिक्कतों से जूझ रहे हैं. इन्हीं में से एक समस्या बाल झड़ने की भी है. कई बार बाल अपने-आप टूटने और बेजान होने लगते हैं. लोग इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के तेल और हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन हेयर पैक्स में केमिकल अधिक मात्रा में होने से बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं.
ऐसे में आप बालों की ग्रोथ के लिए प्राकृतिक चीजें यूज कर सकते हैं. इनक कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है. लोकल 18 से बातचीत करते हुए आयुर्वेदिक डॉक्टर ऐजल पटेल बताते हैं कि रीठे के छिलकों का बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए यूज किया जाता है. यह बालों की चमक को बरकरार रखता है. बालों को टूटने से बचाता है.
बालों के लिए प्राकृतिक है कंडीशनर
आयुर्वेदिक डॉक्टर ऐजल पटेल बताते हैं कि रीठे का छिलका बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और उन्हें चमकदार बनाता है. इसके प्राकृतिक गुण बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं. रीठा बालों की गंदगी को प्रभावी तरीके से हटाता है. यह बालों को पोषण देकर उन्हें टूटने और बेजान होने से बचाता है.
रीठे के छिलके के फायदे
रीठे का रोजाना यूज बालों को चमकदार बनता है. यह बालों और सर से धूल समेत गंदगी को हटाने में मददगार है. रीठे में मौजूद तत्व बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं. यह एक प्राकृतिक शैम्पू है, जिसके साइड इफेक्ट न के बराबर है.
ऐसे करें रीठे का उपयोग
रीठे के छिलकों को रातभर पानी में भिगो दें. सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें, या फिर हाथों से रगड़कर शैम्पू बना लें. इसे गीले बालों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. इसे 10 से 15 मिनट तक रहने दें और फिर पानी से धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में दो बार लगाएं.
प्राकृतिक उपायों की खासियत
प्राकृतिक चीजों का यूज बालों के स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन होता है. रीठे का छिलका न केवल बालों को चमकदार बनाता है, बल्कि उनकी पोषण और सुरक्षा में भी मदद करता है. यह एक सस्ता और प्रभावी विकल्प है, जिसे हर कोई आसानी से आजमा सकता है.
Tags: Bageshwar News, Hair Beauty tips, Health, Local18, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 07:10 IST