14.5 C
Munich
Friday, September 20, 2024

हर जगह भले ही न मिले पर इस पौधे में है अद्भुत गुण, आंखों के लिए टॉनिक तो कैंसर पर भी प्रहार! विज्ञान ने भी किया सैल्यूट

Must read


Harad Plant Benefits: इस पौधे में अद्भुत गुण है. भले ही यह पौधा हर जगह न पाया जाता हो लेकिन इसके बारे में अधिकांश लोग जानते हैं. इस पौधे से निकले फल का पाउडर या चूर्ण बनाकर सेवन किया जाता है. इस पौधे का नाम है हरड़. आयुर्वेद में हरड़ का बहुत इस्तेमाल किया जाता है. हरड़ का वैज्ञानिक नाम टर्मिनालिया चेबुला है. इस पौधे में औषधीय गुणों को लेकर कई रिसर्च बी हुई है. एनसीबीआई जर्नल के मुताबिक हरड़ में एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-डायबेटिक से लेकर एंटी-ऑर्थराइटिस तक वाला गुण है. आयुर्वेद में इसका बड़े पैमाने पर अपच में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन रिसर्च की मानें तो हरड़ में एंटी-कैंसर गुण भी पाया जाता है. हरड़ गले की खराश, उल्टी, हिचकी, पेशाब संबंधी दिक्कतें, अस्थमा, डायरिया, बवासीर, अल्सर, गठिया, डायबिटीज जैसी बीमारियों के जोखिम को कम कर सकता है.

हरड़ के फायदे

1. आंखों के लिए टॉनिक- साइंस डायरेक्ट में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हरड़ आंखों के लिए टॉनिक की तरह है. इसका सेवन करने से आंखों में इरीटेशन और इपीफोरिया को कम कर सकता है. हरड़ के तेल को गुलाबजल में मिलाकर आंखों में लगाया जाता है. हालांकि बिना डॉक्टर से पूछे इस तरह का प्रयोग न करें.

2. कैंसर के जोखिम को कम करता-रिसर्च में कहा गया है कि हरड़ में फेनोलिक्स कंपाउड पाया जाता है. फेनोलिक्स कंपाउड में एंटी-कैंसर गुण होता है. एंटी-कैंसर गुण के कारण यह कैंसर सेल्स को आगे नहीं बढ़ने नहीं देता है. रिसर्च में हरड़ के फ्रूट से निकाले गए अर्क को जब कैंसर पीड़ित चूहों में इस्तेमाल किया गया तो ब्रेस्ट कैंसर के लिए जिम्मेदार सेल्स खत्म हो गए. वैज्ञानिकों ने माना कि यह बोन कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर की कोशिकाओं को आगे बढ़ने से रोक सकता है.

Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article