8.7 C
Munich
Monday, September 16, 2024

अधिक खा लिया खाना? अफसोस करने की बजाय करें ये जरूरी काम, नहीं होगा नुकसान, एक्‍सपर्ट ने बताया तरीका

Must read


Post Large Meal Tips: कई बार ऐसा होता है कि हमें तेज भूख लगी होती है और हम जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं. इस कारण पेट भारी लगता है, वजन बढ़ने का डर मन में आने लगता है, ब्‍लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है और अधिक भोजन कर लेने से कई तरह की परेशानियां महसूस होने लगती हैं. ऐसे में खाने के बाद पछतावा होना स्‍वाभाविक है. अगर आपने ज्यादा खाना खा लिया तो खाने को अच्छी तरह पचाने और वजन को कंट्रोल में रखने के लिए आखिर क्या किया जाए, जिससे सेहत को किसी तरह का नुकसान न हो. इस बारे में हाल ही में जाने-माने हेल्थ और फिटनेस एक्सपर्ट ल्यूक कॉउटिन्हो(Luke Coutinho) ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुछ हैक्‍स शेयर किए. उन्‍होंने बताया कि अगर कभी ओवर ईटिंग या अधिक खाना खा लिया तो कुछ बातों को ध्‍यान में रखकर परेशानियों से बचा जा सकता है.

अधिक खा लिया तो करें ये काम-
जाने माने हेल्‍थ और फिटनेस एक्‍सपर्ट ल्यूक कॉउटिन्हो का कहना है कि अक्‍सर लोग अधिक खा लेने के बाद गिल्‍ट महसूस करने लगते हैं. यही नहीं, कई बार हमें पता होता है कि आज हमें हेवी मील लेना है, लेकिन यह समझ नहीं आता कि इसके साइड इफेक्‍ट को रोकने के लिए हम क्‍या कर सकते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए ल्‍यूक कॉउटिन्‍हो ने कुछ सिंपल और असरदार हैक्‍स शेयर किया है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article