8.2 C
Munich
Saturday, October 5, 2024

फोड़े-फुंसियों से छुटकारा दिलाएगी ये छोटी सी पत्ती, घमौरियां भी करे दूर

Must read


हजारीबाग. गर्मी के मौसम में लोगों में स्किन से संबंधित कई प्रकार की प्रॉब्लम देखने को मिलता है. गर्मी की वजह से त्वचा में फोड़े-फुंसी भी देखने को मिलते हैं, जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं. इस फोड़े फुंसी का आयुर्वेदिक इलाज हमारे किचन से लेकर बाग तक में उपलब्ध है. इसकी सहायता से हम इससे आसानी से बच सकते हैं.

इस संबंध में हजारीबाग के सदर अस्पताल के आयुष विभाग के डॉ. मकरंद कुमार (BAMS, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बेगूसराय बिहार, अनुभव 24 वर्ष) बताते हैं कि गर्मी में यह समस्या बेहद आम है. गर्मी के मौसम में खासकर बच्चों को फोड़ा-फुंसी और घमौरी हो जाती है. इससे अधिकांश ग्रामीण परिक्षेत्र के बच्चे प्रभावित होते हैं. इसके पीछे का मुख्य कारण एक खास प्रकार का बैक्टीरिया होता है. जिस बैक्टीरिया को स्टेफिलोकोकस ऑरियस नाम से जाना जाता है.

कई बार खून में अशुद्धि होने के कारण भी स्किन से संबंधित रोग देखे जाते हैं. उन्होंने आगे बताया कि इससे बचाव करने के लिए समय-समय पर स्नान अवश्य लें. किसी को थोड़ा फुंसी या घमौरी हो गया है तो उसे जगह पर नारियल या एलोवेरा से मालिश कर सकते हैं. इन दोनों में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिससे काफी मदद मिलेगी.

नीम सबसे कारगार
डॉ. मकरंद ने आगे बताया कि स्किन से जुड़ी समस्या के लिए नीम की पत्ती सबसे कारगार है. अगर ब्लड अशुद्ध हो गया है तो इसके लिए नीम के पत्तों को पीसकर इसके रस का सेवन करना चाहिए. वहीं इससे स्नान करने के भी कई फायदे हैं. इसके लिए इसके पत्तों को उबालकर इसके पानी से स्नान करना चाहिए. जिससे त्वचा से जुड़े रोगों में काफी मदद मिलता है.

Tags: Eat healthy, Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article