Last Updated:
Falsa fruit Benefits: गर्मियों में ठंडक के लिए लोग कई सारे फलों का सेवन करते हैं, जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. वहीं आज हम एक ऐसे फल के बारे में बताएंगे, जो पोषक त्तवों से भरपूर है.
गर्मी के राजा की बिक्री करते दुकानदार
हाइलाइट्स
- फालसा फल गर्मियों में ठंडक देता है.
- फालसा की कीमत ₹400 किलो है.
- डॉक्टर भी फालसा खाने की सलाह देते हैं.
बुरहानपुर. अक्सर देखा जाता है कि अलग-अलग मौसम में अलग-अलग फल की डिमांड होती है. अभी गर्मी के दिनों में सबसे अधिक मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में गर्मी के राजा यानी फालसे की डिमांड बढ़ गई है. बाजार में इन दिनों फालसे ₹400 किलो बिक रहा है. इस फल की खासियत होती है कि यह पेट में ठंडक बनाकर रखता है. डॉक्टर भी इस फल को गर्मी के दिनों में खाने की सलाह देते हैं. इसका स्वाद खट्टा और मीठा लगता है. इसको लोग गर्मी के दिन में सबसे अधिक खाना पसंद करते हैं. इसकी साइज बार से भी दोगुना छोटी होती है और रंग बिरंगा यह फल लोगों को अपनी और आकर्षित करता है. लोग इसका मुरब्बा भी बना कर खाते हैं. इन दिनों बाजार में करीब एक दर्जन से अधिक दुकानें लग रही है, जहां पर यह फल बेचा जा रहा है. यह फल मात्र एक महीने तक मिलता है. लोग इसको पेट भर कर खाते हैं.
फालसे की बढ़ गई है डिमांड
लोकल 18 की टीम ने जब ग्राउंड पर पहुंचकर देखा, तो इस बाजार में करीब एक दर्जन से अधिक दुकानें लगी हुई हैं, जहां पर फालसे बिक रहे हैं और लोग भी खरीदी करने के लिए आ रहे हैं. इस फल को गर्मी का राजा भी कहा जाता है. इस बार यह ₹400 किलो बिक रहा है, जहां पर सबसे अधिक लोग खरीदने के लिए आ रहे हैं. क्योंकि यह पाचन क्रिया के लिए भी काम में आता है और पेट में ठंडक भी बनाकर रखता है. लोग इसलिए इसको सबसे अधिक गर्मी के दिनों में खाना पसंद करते हैं.
डॉक्टर भी देते हैं खाने कि सलाह
इस फल को खाने के लिए डॉक्टर भी लोगों को सलाह देते हैं. क्योंकि यह गर्मी के दिनों में सबसे अधिक पेट में ठंडक बनाकर रखता है. इसलिए डॉक्टर भी इसको खाने के लिए लोगों को सलाह देते हैं. इसकी खेती भी बहुत कम होती है. लेकिन यह 20 दिनों तक बाजार में बड़ी धूम से बिकता है. यह फल बेर की तरह छोटा होता है और रंग बिरंगा होता है जो लोगों को भी पसंद आता है. इसका स्वाद खट्टा मीठा लगता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.